कभी 500 रुपये कमाने भी थे मुश्किल, फिर लड़की का रूप लेते ही बने सबसे महंगे कॉमेडियन- गारंटी है बता नहीं पाएंगे नाम

जिंदगी भी कई रंग दिखाती है. फोटो में नजर आ रहे इस लड़के के लिए कभी 500 रुपये कमाने भी मुश्किल थे. फिर इसने लड़की का रूप धरकर कॉमेडी करनी शुरू की तो तकदीर बदल गई और बन गया सबसे महंगा कॉमेडियन. गारंटी नाम नहीं बता पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कभी 500 रुपये कमाने भी थे मुश्किल, फिर लड़की का रूप लेते ही बने सबसे महंगे कॉमेडियन- गारंटी है बता नहीं पाएंगे नाम
फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा आज है मशहूर कॉमेडियन
नई दिल्ली:

टीवी या फिर फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे लोग हैं, जिनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. जब भी सोशल मीडिया पर इनका पोस्ट आता है लोग उस पर रिएक्ट करते हैं और कमेंट्स भी करते हैं. अक्सर सेलेब्स अपने इन्हीं फैंस के लिए अपनी कोई ऐसी पिक्चर भी शेयर करते हैं, जिसे पहले किसी ने नहीं देखा हो. ये फोटो उनके बचपन या फिर तब की होती है जब वो बिल्कुल अलग दिखते थे. ऐसे ही एक कलाकार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपनी उन दिनों की फोटो शेयर की, जब वो छोटे थे. आप इस तस्वीर को देखकर पहली नजर में उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे.

पुरानी तस्वीर और पुरानी यादें

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई ये तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की है, जिसे उन्होंने अपने लाखों फैंस के लिए शेयर किया है. इस तस्वीर में सुनील 15 या 16 साल के हैं. तस्वीर के साथ सुनील ग्रोवर ने कैप्शन भी लिखा है, एक अकेली पुरानी तस्वीर कई पुरानी यादों को ट्रिगर कर देती है. सुनील ने ये भी बताया है कि ये तस्वीर उनके पहले विदेश दौरे की है. अपने पहले विदेश दौरे पर सुनील कनाडा गए थे, जहां ये तस्वीर ली गई.

Advertisement

मुश्किल से कमा पाते थे 500 रुपए

सुनील ग्रोवर के इंडस्ट्री में शुरुआती दिन बहुत ही मुश्किल भरे थे. उन्हें इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी थी. उन्होंने बहुत स्ट्रगल है. एक इंटरव्यू में सुनील ने बताया था कि उनके लिए 500 रुपए कमाना भी मुश्किल होता था. एक बार तो उन्हें सेट पर लेट पहुंचने की वजह से निकाल भी दिया गया था.

तीन तीन में शो से हुए रिप्लेस

Advertisement

सुनील ने बताया था कि उन्हें एक शो से तीन दिन में रिप्लेस कर दिया गया था और उन्हें बताया भी नहीं गया था. जिसकी वजह से उन्हें बहुत बुरा लगा था. मगर उन्होंने हार नहीं मानी और अब इंडस्ट्री के फेमस कॉमेडियन के साथ बेहतरीन एक्टर बन चुके हैं. सुनील कई कॉमेडी शोज के साथ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उन्हें सलमान खान, शाहरुख खान के साथ भी काम करने का मौका मिला है. उनकी वेब सीरीज सनफ्लावर 2 हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है.

Advertisement

कपिल शर्मा के साथ वापसी

उनके गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदार तो काफी फेमस हैं. फिर रेडियो पर सुड के जोक्स किसे याद नहीं हैं. यही नहीं, अब वह कपिल शर्मा के साथ दोबारा लौट रहे हैं. नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आएंगे. एक बार फिर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जुगलबंदी देखने का फैन्स बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: 20 साल बाद एक मंच पर दोनो भाई, Raj और Uddhav Thackeray की बड़ी बातें