सुनील ग्रोवर नॉन स्टॉप हंसी के साथ कर रहे हैं TV पर वापसी, एक्टर के शो का प्रोमो Video हुआ रिलीज

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) एक बार फिर से नए कार्यक्रम के साथ टीवी की दुनिया में वापसी कर रहे है. उनके शो का नाम होगा 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' (Gangs Of Filmistan), जिसमें वह दर्शकों को एक घंटे नॉन स्टॉप हंसाने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के नए शो का प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुनील ग्रोवर ने नए शो के साथ की टीवी की दुनिया में वापसी
एक घंटे नॉन स्टॉप हंसाने वाले हैं सुनील ग्रोवर
गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान का वीडियो हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

कॉमेडी के सरताज सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को टीवी की दुनिया में हर कोई बहुत याद कर रहा था. अपने अंदाज से और अपनी एक्टिंग से सुनील ग्रोवर ने फैंस को खूब हंसाया है, साथ ही खूब मनोरंजन भी किया है. खास बात तो यह है कि लंबे समय बाद सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) एक बार फिर से नए कार्यक्रम के साथ टीवी की दुनिया में वापसी कर रहे है. उनके शो का नाम होगा 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' (Gangs Of Filmistan), जिसमें वह दर्शकों को एक घंटे नॉन स्टॉप हंसाने वाले हैं. खास बात तो यह है कि सुनील ग्रोवर के इस नए शो का प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं. 

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' (Gangs Of Filmistan) में वह विलेन बनकर एंट्री करते हैं. इसके बाद शो के बाकी किरदार उन्हें हंसाने लगते हैं. वीडियो में वह कहते हैं, 'जब तक मेरी हंसी चलेगी, इनकी सांसें चलेंगी.' वीडियो में सुनील ग्रोवर का अंदाज और उनकी एंट्री देखने लायक थी. 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' के इस वीडियो को अब तक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर ने लिखा, 'आपकी हर सांस को हंसी से भरने आ रहे हैं कॉमेडी के यह महारथी. हम आ रहे हैं एक घंटे की नॉन स्टॉप कॉमेडी लेकर, गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान पर. 31 अगस्त से रात 8 बजे, स्टार भारत पर.'

Advertisement

बता दें कि सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के नए शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' (Gangs Of Filmistan) में उनके साथ पारितोष त्रिपाठी, उपासना सिंह, सिद्धार्थ सागर, सुगंधा मिश्रा और शिल्पा शिंदे भी नजर आने वाली हैं. प्रोमो वीडियो पर आए फैंस के कमेंट्स देखकर कहा जा सकता है कि लोग शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इसके साथ ही लोगों ने सुनील ग्रोवर की वापसी पर उनका सोशल मीडिया के जरिए स्वागत भी किया. सुनील ग्रोवर ने शो को लेकर इंटरव्यू में बताया था कि इससे होने वाली कमाई को कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रयोग किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Army ने बताया- पाकिस्तान के 35-40 जवान मारे गए | Operation Sindoor