किशोर कुमार के गाने नीले नीले अंबर पर सुनील शेट्टी और माधुरी दीक्षित ने किया रोमांटिक डांस, फैंस बोले- ये कैमेस्ट्री फिल्मों में...

डांस दीवाने 4 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें किशोर दा स्पेशल में माधुरी दीक्षित औऱ सुनील शेट्टी का रोमांटिक डांस देखने को मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डांस दीवाने 4 का लेटेस्ट किशोर दा प्रोमो आया सामने
नई दिल्ली:

कलर्स टीवी के सीरियल डांस दीवाने 4 दिन प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है. जहां सोशल मीडिया पर शो के कंटेस्टेंट के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं तो वहीं बतौर जज माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी की होस्ट भारती सिंह और कंटेस्टेंट्स की मस्ती भी चर्चा का विषय रहती है. इसी बीच एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार डांस दीवाने 4 में नीले नीले अंबर पे गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी की इस गाने पर रोमांटिक कैमेस्ट्री दिख रही है. 

कलर्स टीवी द्वारा डांस दीवाने 4 के लेटेस्ट प्रोमो में किशोर दा स्पेशल एपिसोड दिखाया जाने वाला है, जिसके चलते वीडियो में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार रियलिटी शो में शिरकत करते दिख रहे हैं. वहीं वह जब नीले नीले अंबर पर गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस धुन पर सुनील शेट्टी और माधुरी दीक्षित का रोमांटिक डांस देखने को मिल रहा है. इस वीडियो को देख फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

इससे पहले दादा-दादी और नाना नानी स्पेशल एपिसोड देखने को मिला था, जिसमें एक कंटेस्टेंट के परनाना ने शो में एंट्री की है. वहीं लोग उनकी फिटनेस देख कर हैरान नजर आए थे.  जबकि भारती सिंह उनके साथ डांस करते हुए भी दिख रही थीं. 

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: 80 घंटों में हमलावर ने बदले कई रूप, जानिए Mumbai Police ने कैसे दबोचा?