सुम्बुल तौकीर ने बताया एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सच, बोलीं - इसके बिना कुछ नहीं होता

टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर ने अपने करियर को लेकर बात करते हुए टीवी इंडस्ट्री का एक सच भी बताया. उन्होंने बताया कि इसके बिना कुछ नहीं चलता.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुम्बुल तौकीर ने बताया टीवी इंडस्ट्री का सच
नई दिल्ली:

अपने करियर पर बात करते हुए एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर ने कहा कि सीखना एक ऐसी प्रोसेस है जो हमेशा चलती रहती है. उन्होंने कहा कि वह फिलहाल अपनी क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही हैं. 'काव्या - एक जज्बा, एक जुनून' में लीड रोल निभाने वाली सुम्बुल ने बताया, ''मैं हर अनुभव से सीखने और अपने कौशल को बेहतर बनाने के लिए काम करती हूं. आजकल मैं अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के साथ-साथ अपने काम में भी सुधार लाने की कोशिश कर रही हूं." उन्होंने कहा, ''ये कौशल मुझे बेहतर प्रदर्शन करने और उद्योग में विभिन्न भूमिकाओं और चुनौतियों के लिए लचीला बने रहने में मदद करते हैं.''

एक्ट्रेस को लगता है कि मनोरंजन उद्योग में सामाजिक होना बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि इससे नए कनेक्शन और संपर्क बनाने में मदद मिलती है. सुम्बुल ने बताया, ''मनोरंजन उद्योग में नेटवर्किंग और रिश्ते बहुत महत्वपूर्ण हैं. वे हमें नए अवसरों और सीखने की ओर ले जाते हैं. मुझे लगता है कि यह केवल संपर्क बनाने के बारे में नहीं है बल्कि रिश्तों को स्वीकार करने के बारे में भी है.'' एक्ट्रेस ने इस बात पर जोर दिया कि मनोरंजन उद्योग में तालमेल बैठाना बेहद ही आवश्यक है क्योंकि यहां चीजें तेजी से बदलती हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ''मैं नए विचारों के साथ खुली रहना चाहती हूं लगातार अपने कौशल में सुधार करना चाहती हूं और अलग-अलग रोल और चैलेंजेस लेना चाहती हूं. मुझे पता है कि असफलताएं सफर का हिस्सा हैं लेकिन मैं उन्हें सीखने और आगे बढ़ने के अवसरों के रूप में देखती हूं. मुझे लगता है कि मजबूत बने रहने और अपने लक्ष्यों और विश्वासों को ध्यान में रखते हुए मैं और भी मजबूती से वापसी कर सकती हूं.'' मनोरंजन उद्योग बहुत प्रतिस्पर्धी है और सुम्बुल इस बात से सहमत हैं. एक्ट्रेस ने कहा, "प्रासंगिक बने रहना कठिन हो सकता है. इसलिए मैं हमेशा सुर्खियों में बने रहने के दबाव के बजाय अपने काम की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करती हूं. मैं अच्छा काम और सार्थक प्रोजेक्ट लेकर अपने लिए एक स्थायी करियर बनाना चाहती हूं. अंत में मुझे लगता है कि यह सब वास्तविक होने, महत्वाकांक्षी बने रहने और अपने काम को बोलने देने के बारे में है."

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results 2024 पर Sharad Pawar ने तोड़ी चुप्पी, सुनिए उन्होंने क्या कहा