सुंबुल तौकीर कुछ साल पहले दिखतीं थीं ऐसी, 'अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ' गाने पर बहन के साथ क्यूट वीडियो वायरल

चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी बहन सानिया के साथ पुराने गाने पर एक्टिंग करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुंबुल तौकीर का पुराना वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

टीवी के फेमस शो इमली से घर-घर में मशहूर हुईं सुंबुल तौकीर आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है कुछ समय पहले वो बिग बॉस सीजन 16 में भी नजर आ चुकी हैं. सिर्फ सुंबुल ही नहीं बल्कि उनकी छोटी बहन सानिया तौकीर भी एक बेहतरीन चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं. दोनों बहनों का एक थ्रोबैक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो आशा भोसले और मोहम्मद रफी के गाने अच्छा जी मैं हारी पर डुएट करती हुई नजर आ रही हैं, तो आपको भी दिखाते हैं तौकीर सिस्टर्स का ये क्यूट वीडियो. 

बहन संग वीडियो बनती नजर आईं सुंबुल तौकीर  

इंस्टाग्राम पर papatouqeer नाम से बने पेज पर टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो बहुत छोटी दिख रही हैं और उनके साथ लड़के की कॉस्ट्यूम पहने उनकी बहन सानिया तौकीर नजर आ रही हैं. दोनों आशा भोसले और रफी के गाने अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ पर एक्टिंग करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों बहनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस भी सुंबुल तौकीर के उन दिनों को याद करते हुए कह रहे हैं कि वाकई वो बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. 

सुंबुल का इमली से बिग बॉस तक का सफर 

15 नवंबर 2003 को मुंबई में जन्मी सुंबुल तौकीर जब बहुत छोटी थी तब उनकी मां का निधन हो गया था. उनके पापा तौकीर हसन खान ने दोनों बेटियों को बड़ा किया और दोनों टीवी एक्ट्रेस हैं. सुंबुल तौकीर ने वैसे तो कई टीवी शो में बेहतरीन अभिनय किया है, जिसमें इशारों इशारों में, जोधा अकबर, घर की ज्योति जैसे कई टेलीविजन शो शामिल है. हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी स्टार प्लस के फेमस शो इमली से मिली, जिसमें उन्होंने इमली नाम की लड़की का किरदार निभाया था. इसके अलावा सुंबुल तौकीर आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म आर्टिकल 15 में भी नजर आ चुकी हैं और कुछ समय पहले वो बिग बॉस 16 में दिखी थी और सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट बनी थीं.

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh से Maharashtra तक Garba Guidelines पर बवाल, Love jihad एंगल पर उठे सवाल | VHP