बिग बॉस तो छोड़िए टीवी की दुनिया की महंगी एक्ट्रेस हो गई हैं सुंबुल तौकीर खान, एक दिन की शूटिंग के लेती हैं इतने पैसे

टीवी सीरियल इमली (Imlie Serial) और बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में फैंस के दिलों में राज करने वाली सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer) आज एक टीवी सीरियल के लिए पर डे महंगी रकम वसूल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
काव्या सीरियल के लिए महंगी फीस ले रही हैं सुंबुल तौकीर खान
नई दिल्ली:

Sumbul Touqeer: टीवी सीरियल इमली से लेकर बिग बॉस 16 में उम्र में सबसे छोटी कंटेस्टेंट बनने वाली सुंबुल खान अब टीवी की पॉपुलर और सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. वहीं उनका सोनी टीवी पर एक सीरियल काव्या एक जज्बा एक जुनून आने वाला है, जिसका प्रोमो इन दिनों चर्चा में हैं. लेकिन इसके साथ ही सुंबुल तौकीर खान की महंगी फीस भी सुर्खियों में है, जिसे सुनकर फैंस हैरान रह जाएंगे. 

टीवी सीरियल काव्या में सुंबुल एक आईएएस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं, जो अपने सपने को पूरा कर चुकी है. वहीं इस रोल को निभाने के लिए सुंबुल ने कितनी फीस ली है. आइए हम आपको बताते हैं. दरअसल, एक समाचार पोर्टल के अनुसार, “सुम्बुल को काव्या के लिए प्रति दिन लगभग 75-80 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. एक्टिंग की बदौलत आज इंडस्ट्री में वह सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं.''

गौरतलब है कि सुंबुल तौकीर खान ने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें पहचान सीरियल इमली से मिली, जिसमें आर्यन सिंह राठौड़ यानी फहमान खान संग उनकी कैमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया. वहीं बिग बॉस 16 में एंट्री करने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी आसमान छूने लगी और वह आज टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हो गई हैं. वहीं 19 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल करके फैंस भी उनकी कामयाबी से बेहद खुश हैं. 

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj