पापा की शादी में मेहंदी लगवाती दिखीं सुंबुल तौकीर, मेहमानों से भरा है घर

सुंबुल तौकीर के पापा तौकीर खान शादी करने जा रहे हैं. घर में हो रही रस्मों की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सुंबुल तौकीर
नई दिल्ली:

बिग बॉस-16 की 'ट्रैजेडी क्वीन' यानी कि सुंबुल तौकीर फिलहाल काफी खुश हैं और हंसती-मुस्कुराती नजर आ रही हैं. वजह है उनके पापा तौकीर खान की शादी. जी हां सुंबुल के पापा तौकीर साहब शादी करने जा रहे हैं. इस मौके पर उनकी दोनों बेटियां  बेहद खुश हैं. हाल में तौकीर साहब का मेहंदी प्रोग्राम हुआ. इस प्रोग्राम की झलक सुंबुल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिली. इस वीडियो में सुंबुल का घर मेहमानों से भरा नजर आ रहा है और वह मेहंदी लगवाने के लिए बैठी दिख रही हैं. सुंबुल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट तो नहीं किया लेकिन उनकी स्टोरीज में छोटी-छोटी झलक दिख रही है.

सुंबल में घर लगी मेहमानों की भीड़

एक तस्वीर में सुंबुल की मेहंदी दिख रही है तो वहीं दूसरे वीडियो में वह 'हम दिल दे चुके सनम' का गाना 'ढोली तारो ढोल बाजे' गाती दिख रही हैं. उनके साथ उनके कई रिश्तेदार भी इस खुशी में शामिल नजर आ रहे हैं. बता दें कि कुछ समय पहले सुंबुल ने बॉलीवुड टाइम्स को बताया था कि उन्होंने और उनकी छोटी बहन सानिया ने पापा को शादी के लिए मना लिया है. इस शादी में उनके बड़े पापा हुसैन खान का भी बड़ा हाथ रहा. उन्होंने चीजें फाइनल की और तौकीर खान को समझाया कि अब उन्हें दोबारा सेटल हो जाना चाहिए.

तस्वीर हुदा खान ने शेयर की.

किससे शादी कर रहे हैं सुंबुल के पापा ?

तौकीन खान, निलोफर नाम की एक महिला से शादी करने जा रहे हैं. निलोफर तलाकशुदा हैं और उनकी एक बेटी है जिसका नाम इजरा है. सुबुंल और उनकी बहन अपने परिवार में शामिल हो रहे दो सदस्यों को लेकर काफी खुश हैं. उनकी यही खुशी शादी की तैयारियों के दौरान उनके चेहरे पर दिख रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया