जमाई राजा एक्ट्रेस निया शर्मा के कमबैक सीरियल 'सुहागन चुड़ैल' में टॉलीवुड एक्ट्रेस की होगी एंट्री, सीरियल में खूब मचेगा कोहराम

जमाई राजा एक्ट्रेस निया शर्मा के बाद सीरियल सुहागन चुड़ैल में नई एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है, जो कि टॉलीवुड में काफी फेमस हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुहागन चुड़ैल सीरियल की कास्ट का नया अपडेट आया सामने
नई दिल्ली:

निया शर्मा, जिन्हें स्टार प्लस के सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है और जी टीवी के सीरियल जमाई राजा के लिए जाना जाता है. वह इन दिनों टीवी की दुनिया में कमबैक करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई की वह सुहागन चुड़ैल सीरियल नाम के अपकमिंग प्रॉजेक्ट से वापसी करेंगी. वहीं अब नया अपडेट सामने आया है कि वह सीरियल में एक और अदाकारा का नाम जुड़ गया है, जो कि टॉलीवुड एक्ट्रेस देब चंद्रिमा हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर...

एनडीटीवी को मिली जानकारी के अनुसार, टॉलीवुड एक्ट्रेस देब चंद्रिमा सुहागन चुडैल में निया शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी. कहा जा रहा है कि उनके किरदार का नाम खुशबू है. देब चंद्रिमा कोलकात्ता में कई प्रॉजेक्ट्स पर काम कर रही है, जिनमें परिणीता और बूमरैंग जैसे प्रॉजेक्ट्स शामिल हैं. 

इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि निया शर्मा सीरियल सुहागन चुड़ैल में कमबैक करने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सीरियल की कहानी तीन किरदारों के ईर्दगिर्द घूमती हैं, जिसमें से एक अपने पति की जान चुड़ैल से बचाने की कोशिश करती हुई नजर आएगी. 

गौरतलब है कि निया शर्मा आखिरी बार नागिन 4 सीरियल में नजर आई थीं, जो कि साल 2022 में खत्म हो गया था. इसके बाद फैंस उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और नए नए फोटोज फैंस के लिए शेयर करते हैं. 

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?