माधुरी दीक्षित के धक धक करने लगा अवतार में दिखीं सुहागन चुड़ैल एक्ट्रेस निया शर्मा, लोग बोले- मीशो की माधुरी 

बेटा फिल्म में माधुरी दीक्षित के धक धक करने लगा अवतार में निया शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माधुरी दीक्षित के अवतार में दिखीं निया शर्मा
नई दिल्ली:

1992 में आई फिल्म बेटा आपको याद है, जिसमें अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित नजर आए थे. वहीं इस फिल्म से धक धक करने लगा गाना काफी फेमस हुआ, जिसे अक्सर सेलेब्स और फैंस रिक्रिएट करते हुए नजर आते हैं. इसी बीच सुहागन चुड़ैल की एक्ट्रेस निया शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह माधुरी दीक्षित के धक धक करने लगा वाले सेम आउटफिट में नजर आ रही हैं. वहीं उनकी खूबसूरती के फैंस कायल हो गए हैं और तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने उन्हें मीशो की माधुरी कहा है. 

वीडियो लाफ्टर शो की शूट पर जाते हुए पैपराजी द्वारा लिया गया है, जिसमें निया शर्मा माधुरी के बेटा फिल्म के अवतार में नजर आती हैं. वहीं उनकी खूबसूरती देख फैंस भी कमेंट में हार्ट इमोजी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, सच में माधुरी जैसी लग रही है. दूसरे यूजर ने लिखा, ड्रैस तो वही लग रही है. तीसरे यूजर ने लिखा, धक धक करने लगा है. चौथे यूजर ने लिखा, मानो तो मानो ब्यूटीफुल लग रही है. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, माधुरी फ्रॉम मीशो.

निया शर्मा के अलावा भारती सिंह भी ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं. पीले सूट में कॉमेडियन बेहद खूबसूरत लग रही थीं. गौरतलब है कि निया शर्मा लाफ्टर शेफ शो में नजर आ रही हैं, जिसमें भारती सिंह बतौर होस्ट दिख रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो निया शर्मा इन दिनों सुहागन चुड़ैल सीरियल में नजर आ रही हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Navi Mumbai Airport Inauguration: 'एशिया का सबसे बड़ा कनेक्टिविटी हब बनेगा': PM Modi | Adani Group