'वागले की दुनिया' में  एंट्री करेंगी सुगंधा मिश्रा, सुमन बन कर मचाएंगी बवाल 

सोनी सब का शो वागले की दुनिया अपने सटीक मध्यवर्गीय संघर्षों और दिल को छू लेने वाले पारिवारिक कहानी के कारण दर्शकों का दिल जीत रहा है. अब इसमें  एंट्री ले रही हैं लोकप्रिय अभिनेत्री और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
'वागले की दुनिया' में  एंट्री करेंगी सुगंधा मिश्रा
नई दिल्ली:

 सोनी सब का शो वागले की दुनिया अपने सटीक मध्यवर्गीय संघर्षों और दिल को छू लेने वाले पारिवारिक कहानी के कारण दर्शकों का दिल जीत रहा है. अब इसमें  एंट्री ले रही हैं लोकप्रिय अभिनेत्री और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा. वह इसमें सुमन गढिया का किरदार निभा रही हैं. यह एक अल्हड़, बेहद नाटकीय और चालाक महिला का किरदार है, जिसे हर परिस्थिति को ड्रामा में बदलने की कला बखूबी आती है. सुमन यामिनी (मानसी जोशी) के साथ एक ड्रामा शो पर काम कर रही हैं. वह दावा करती हैं कि वह एक मध्यवर्गीय महिला का किरदार निभाने के लिए रिसर्च कर रही हैं और इसीलिए साईं दर्शन सोसायटी में अस्थायी रूप से रहना चाहती हैं.वह अपनी बातों और अदाओं से यामिनी को मना भी लेती हैं, लेकिन उसके इरादे बिल्कुल भी नेक नहीं हैं.

आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को एक चौंकाने वाला मोड़ देखने को मिलेगा, जब सुमन एक सुनियोजित जाल में राजेश वागले (सुमीत राघवन) को फंसाते हुए उन पर अनुचित व्यवहार का झूठा आरोप लगा देती हैं. पूरे परिवार को यह घटना हिला कर रख देती है, लेकिन वंदना (परिवा प्रणति) और सखी (चिन्मयी साल्वी) राजेश का पूरा साथ देती हैं, क्योंकि उन्हें राजेश के चरित्र और ईमानदारी पर पूरा विश्वास है. जैसे-जैसे हालात तनावपूर्ण होते जाते हैं, वागले परिवार इस सवाल से जूझता है — आखिर सुमन ने उन्हें ही क्यों निशाना बनाया?

जल्द ही यह स्पष्ट होता है कि सुमन के इस झूठ के पीछे एक पुरानी रंजिश छिपी है. वह कौन सा राज़ छिपा रही है? और उसने राजेश की छवि खराब करने की साजिश क्यों रची है? यह जानने के लिए दर्शकों को यह रहस्य सुलझते देखना होगा. सुमन की भूमिका निभा रहीं सुगंधा मिश्रा ने कहा, "मुझे सुमन का किरदार पहली ही बार में बेहद पसंद आ गया. वह अजीब, अप्रत्याशित और परतों से भरा है. एक ऐसा रोल जो आपको एक्टिंग का भरपूर आनंद देता है और खुद को बार-बार चौंकाने का मौका देता है.

 मेरे अंदर हमेशा से थोड़ा सा 'ड्रामा क्वीन' था, इसलिए सुमन का किरदार निभाना मेरे लिए काफी स्वाभाविक लगा. यह किरदार मजेदार तो है ही, साथ ही पहली बार कुछ गंभीर और भावनात्मक  सीन करने का मौका मिला है.जो चुनौतीपूर्ण और रोमांचक दोनों रहा. भारती आचरेकर जी जैसे दिग्गज कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात थी . डर भी लगा और प्रेरणा भी मिली. पूरी टीम ने मुझे बहुत अपनापन दिया और पूरे सफर में बेहद सहयोगी और उत्साहवर्धक रही.”

राजेश वागले की भूमिका निभा रहे सुमित राघवन ने कहा, "राजेश एक ऐसा किरदार है जो हमेशा सही काम करने में विश्वास रखता है, चाहे कोई देख रहा हो या नहीं. इस वजह से उस पर इतना गंभीर आरोप लगना उसके लिए और पूरे परिवार के लिए एक बड़ा भावनात्मक झटका है. शो ने इस ट्रैक को बेहद संवेदनशीलता और खूबसूरती से प्रस्तुत किया है, जिसमें रिश्तों की ताकत और सच्चाई की अहमियत को भी उभारा गया है. सुगंधा के साथ काम करना आनंददायक रहा. उन्होंने सेट पर नई ऊर्जा ला दी और सुमन के किरदार को पूरी तरह जीवंत कर दिया. पर्दे के पीछे हम खूब हंसे, लेकिन ऑन-स्क्रीन भावनात्मक दृश्यों में भी उन्होंने लाजवाब संतुलन दिखाया.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: दिल्‍ली के मुस्‍तफाबाद में चार मंजिला इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत