द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) फेम सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और संकेत भोसले (Sanket Bhosale) हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए, जो खूब वायरल हुए. सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और संकेत भोसले (Sanket Bhosale) का फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हल्दी सेरेमनी के दौरान दोनों सितारे ढोल-नगाड़े पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं.
सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और संकेत भोसले (Sanket Bhosale) का यह वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें नई पारी के लिए खूब बधाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुगंधा मिश्रा अपने पार्टवर संकेत भोसले के साथ भांगड़ा करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में सुगंधा पीले रंग की साड़ी के साथ फ्लावरी जूलरी में नजर आ रही हैं वहीं संकेत व्हाइट कलर के कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान सुगंधा मिश्रा ने बताया था, "उन्होंने अपनी शादी की खरीदारी ऑनलाइन की है. शादी के लिए उन्होंने दिसंबर से ही तैयारी शुरू कर दी थी. सुगंधा ने कहा कि शादी लुधियाना में एक प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें सिर्फ 20 लोग ही मौजूद होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि, वह हमेशा से 10 किलो का लहंगा पहनना चाहती थी. मैं भले ही ऑनलाइन शॉपिंग करूंगी लेकिन 10 किलो का ही लहंगा पहनूंगी." सुगंधा और संकेत ने अपने रिश्ते को 17 अप्रैल को जाहिर किया था.