Sugandha Mishra ने शादी के बाद टीवी पर की वापसी, 'गुडनाइट इंडिया' में बिखेरेंगी हंसी के फव्वारे 

टीवी की एंटरटेनर सुगंधा मिश्रा गुडनाइट इंडिया के घर में दर्शकों को हंसाती नजर आएंगी. वह शो में अमित टंडन और जिया शंकर के साथ मौज-मस्ती करती एवं ठहाके लगाती नजर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुडनाइट इंडिया में नजर आएंगी सुगंधा
नई दिल्ली:

टीवी की एंटरटेनर सुगंधा मिश्रा गुडनाइट इंडिया के घर में दर्शकों को हंसाती नजर आएंगी. वह शो में अमित टंडन और जिया शंकर के साथ मौज-मस्ती करती एवं ठहाके लगाती नजर आएंगी. गुडनाइट इंडिया फैमिली शो है. इसे पूरा परिवार एकसाथ बैठ देख सकता है. इस शो में सुगंधा मिश्रा मिमिक्री के अपने खास अंदाज और गानों से दर्शकों को हंसाएंगी और भरपूर मनोरंजन करेंगी. शो में उनकी मौजूदगी को और मजेदार बना देगा. सुगंधा मिश्रा कॉमेडी की दुनिया का जाना माना नाम है.

वह अपनी गजब की कॉमिक टाइमिंग से एपिसोड ज्यादा मजेदार बनाने वाली हैं. यह एपिसोड उनकी कॉमिक स्टाइल का एक और पहलू सामने लेकर आएगा. शो में अपने एंट्री को लेकर सुगंधा ने कहा, ''चैनल पर दोबारा लौटकर और सोनी सब के 'गुडनाइट इंडिया' का हिस्सा  बनकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं पहले एपिसोड से ही यह शो देख रही हूं और यह शो इतना दिलचस्प है कि आपका मन ही नहीं होता कि यह खत्म हो. 

मैंने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अमित के परफॉर्मेंस देखे हैं और मुझे उनका ऐक्ट सचमुच अच्छा लगता है, क्योंकि वह क्लीन कॉमेडी करते हैं और उनके ऐक्ट में काफी पारिवारिक जुड़ाव होता है. और अब जबकि मेरी शादी हो चुकी है, मैं वास्तव में उनके चुटकुलों को अपनी व्यक्तिगत जिंदगी के साथ जोड़कर देख सकती हूं. जब कोई चुटकुला आपकी पर्सनल लाइफ से मिलता-जुलता हो, वाकई में बहुत मजा आता है. मैं काफी समय बाद किसी ऐसे सेगमेंट का हिस्सा बनी हूं और वह भी अपने असली रूप में.   

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla