सुगंधा मिश्रा पति संकेत भोंसले के साथ पूल में चिल करती आईं नजर, देखें वीडियो

मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने इसी साल अप्रैल में शादी की है और दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं. उनका पूल वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने इसी साल अप्रैल में शादी की है और दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं. सुगंधा और संकेत दोनों ही फनी वीडियो शेयर करते हैं और इन वीडियो को उनके फैन्स भी हाथोहाथ लेते हैं. अब दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुगंधा और संकेत छुट्टियों का लुत्फ लेते नजर आ रहे हैं. दोनों ही पूल में चिल कर रहे हैं और इनको लेकर फैन्स के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. 

सुगंधा मिश्रा ने संकेत भोसले के साथ वीडियो को शेयर करे हुए लिखा, 'छुट्टियों की वाइब.' सुगंधा और संकेत के इस वीडियो पर फैन्स जमकर चुटकी ले रहे हैं. एक फैन ने इसे लेकर लिखा है, 'ऐसी ठंडी में भी रहम नहीं है भाई पर.' एक और फैन ने लिखा है कि शादी सिर्फ इस लिए की थी कि हज्बैंड का कॉमेडी वीडियो बना सको.

बता दें कि सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने इस 26 अप्रैल, 2021 को जालंधर में शादी रचाई थी. सुगंधा मिश्रा कॉमेडी के साथ-साथ सिंगिंग और एक्टिंग भी करना जानती हैं. सुगंधा कपिल शर्मा शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने फिल्म 'हीरोपंती' में काम किया है.  सुगंधा ने फिल्म 'श्री' और 'कमाल धमाल मालामाल' में गाना भी गाया है. बात करें संकेत की तो वो संजय दत्त की शानदार नकल उतारते हैं.

KBC 13 में गीता सिंह गौर ने जीते एक करोड़ रुपये, यूं पहुंचीं हॉट सीट तक

Advertisement
Featured Video Of The Day
I Love Muhammad vs I Love Mahadev: Sitapur जुलूस में भड़काऊ नारे, 4 गिरफ्तार | Poster War #viral