दीपिका कक्कड़ की ऑनस्क्रीन सास जयति भाटिया से सुधांशु पांडे ने किया था रोमांस, किरण खेर बी थी मां, क्या आपने देखा शो ?

जयति भाटिया एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. उनका करियर शानदार रहा है.हिट शो ससुराल सिमर का में दीपिका कक्कड़ की सास के रूप में उनकी भूमिका काफी मशहूर हुई. सख्त 'माता जी' के रूप में लोकप्रिय जयति का किरदार एक बेहद सख्त सास का था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयति भाटिया से सुधांशु पांडे ने किया था रोमांस
नई दिल्ली:

जयति भाटिया एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. उनका करियर शानदार रहा है.हिट शो ससुराल सिमर का में दीपिका कक्कड़ की सास के रूप में उनकी भूमिका काफी मशहूर हुई. सख्त 'माता जी' के रूप में लोकप्रिय जयति का किरदार एक बेहद सख्त सास का था. यहां उस समय की याद ताजा हो रही है जब फैंस ने 1999 के हिट शो कन्यादान में जयति भाटिया के हंसमुख किरदार को देखा था. इस डेली सोप में जयति ने सुधांशु पांडे के साथ रोमांस किया था.कन्यादान नाम के इस शो में जयति भाटिया जो कि अब 54 वर्ष की हैं, और सुधांशु पांडे जो अब 50 वर्ष के हैं, दोनों की जोड़ी बनी थी. जयति ने कविता का किरदार निभाया था, जबकि सुधांशु पांडे करण के किरदार में नजर आए थे.

.

 दिलचस्प बात यह है कि दिग्गज अभिनेत्री किरण खेर भी इस शो का हिस्सा थीं. किरण खेर ने जयति की ऑन-स्क्रीन मां रक्षा का किरदार निभाया था. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें सुधांशु और जयति के बीच कन्यादान से रोमांटिक रिश्ते को दिखाया गया है. इस वायरल रील में दिखाया गया है कि कैसे कविता को उसके लुक की वजह से एक आदमी ने रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि, बाद में करण उसकी जिंदगी में आता है और उसके साथ रानी की तरह पेश आता है. क्लिप में जयति और सुधांशु दोनों ही काफी यंग दिख रहे हैं.

कन्यादान में किरण खेर, सुधांशु पांडे, जयति भाटिया और पूनम नरूला मुख्य भूमिकाओं में थे. कहानी रक्षा के अपनी दो बेटियों के साथ रिश्ते पर केंद्रित थी- एक जायज और दूसरी नाजायज.रक्षा अपनी छोटी बेटी कविता के साथ एक खुशहाल जीवन जी रही है, जो शादी के लायक हो गई है. कविता का पहला रिश्ता असफल रहा, लेकिन आखिरकार उसे करण मिल गया, जिसके साथ वह अपनी जिंदगी बिताना चाहती है और वे सगाई करने वाले हैं.

यही वह क्षण है जब रक्षा की नाजायज बेटी साक्षी यानी पूनम नरूला उनके जीवन में प्रवेश करती है. यह शो एक ऐसी व्यक्ति के संघर्षों पर आधारित है जो अपनी पत्नी के अतीत से एक बेटी को स्वीकार नहीं कर सकता है, साथ ही उन परिणामों पर भी जो इसमें शामिल सभी लोगों को प्रभावित करते हैं. कन्यादान 1999 से 2000 तक सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ. एकता कपूर द्वारा निर्मित, यह उस समय टेलीविजन पर एक लोकप्रिय धारावाहिक था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Jerusalem Fire: न Bomb, न Missile, न Rocket...फिर कैसे धधक उठा इजरायल? | Hamas | Houthis