सुदेश लहरी का लेटेस्ट Video हुआ वायरल, बोले- बैंक अकाउंट देख रिश्तेदार फोन उठाना बंद कर देंगे

सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं. वो नियमित अंतराल पर फनी वीडियो बनाकर फैन्स के एंटरटेन कर रहे हैं. सुदेश लहरी (Sudesh Lehri Video) ने अब फिर से एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वो अपने रिश्तेदारों पर फनी अंदाज में तंज कस रहे हैं. उनका कहना है कि अगर उनके रिश्तेदारों को पता चल जाएगा कि मेरे अकाउंट में कितने पैसे हैं तो वो मुझसे फोन पर बात करना भी बंद कर देंगे. सुदेश लहरी का यह वीडियो वायरल हो रहा है.

सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो बैंक के बाहर खड़े हैं और कहते दिख रहे हैं: "कुछ रिश्तेदार हैं हमारे जो इज्जत नहीं करते. फोन पर सही ढंग से बात तक नहीं करते. एक बार आकर हमारा अकाउंट देख लो कितने पैसे जमा हैं. फिर मैं दावे के साथ कहता हूं हमारा फोन भी नहीं उठाएंगे." सुदेश लहरी के इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है.

बता दें कि सुदेश लहरी (Sudesh Lehri)ने अपने करियर की शुरुआत द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेन्ज से की थी. उन्हें छोटे पर्दे पर पहचान कॉमेडी सर्कस और कॉमेडी क्लासेस से मिली. इस दौरान उनकी जोड़ी  कृष्णा अभिषेक के साथ खूब जमी. सुदेश लहरी ने कई पंजाबी फिल्मों और बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है. उन्होंने रेड्डी, जय हो, टोटल धमाल, मुन्ना माइकल, हशर, ग्रेट ग्रेंड मस्ती जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है.

Featured Video Of The Day
Karnataka में डकैतों का आतंक, ATM, Bank डकैती के बाद सड़क पर लूट | Mysuru News