हमेशा सबको हंसाने वाले सुदेश लहरी हुए इमोशनल, बोले- वाइफ से वादा किया था कि...देखें Video

सोशल मीडिया में सुदेश लहरी का एक इमोशनल वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी वाइफ को लेकर कुछ बातें कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इमोशनल हुए सुदेश लहरी
नई दिल्ली:

सुदेश लहरी, जो कि आज एक मशहूर कॉमेडियन बन चुके हैं, सोशल मीडिया में अपनी वाइफ को वे बेहद मिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसकी वजह यह है कि उनकी वाइफ 10 दिनों के लिए अमृतसर चली गई हैं. सुदेश लहरी का जो वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से सामने आया है, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि अपनी वाइफ के अमृतसर जाने से वे बहुत दुखी हैं, लेकिन इस वीडियो के आगे का हिस्सा देखकर यह पता चलता है कि आखिरकार माजरा क्या है.

जी हां, सुदेश लहरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के जरिए भी अपने दर्शकों को हंसाने की ही कोशिश की है. वीडियो जब शुरू होता है तो इसमें सुदेश लहरी यह कहते हुए नजर आते हैं कि मैंने अपनी वाइफ से वादा किया था कि जिस दिन छुट्टी होगी, उस दिन साथ में बैठकर टीवी पर फिल्म देखेंगे, लेकिन अब जब मेरी वाइफ 10 दिनों के लिए अमृतसर चली गई है, तो टीवी क्या टीवी का रिमोट भी हाथ में लेने का मेरा मन नहीं करता. इसलिए मैं यहां थिएटर आ गया हूं, सूर्यवंशी देखने. और यह कहकर वे मूवी देखने के लिए थिएटर के अंदर चल देते हैं.

Advertisement

सुदेश लहरी के इस वीडियो को अब तक 35 हजार से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. फैन्स ठहाके लगाने वाली इमोजी बनाकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ज्यादातर फैंस उन्हें कॉमेडी का किंग बता रहे हैं. गौरतलब है कि सुदेश लहरी का बचपन गरीबी गरीबी में बीता था और अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने आज इतना नाम और शोहरत कमा लिया है.

Advertisement

ये भी देखें: कॉमेडियन के लिए आगे के लिए कैसी है राह? वीर दास ने NDTV से की बात

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi पर Jharkhand में फिलहाल नहीं चलेगा मानहानि केस, MP-MLA कोर्ट की कार्यवाही पर SC की रोक