केले के लिए आपस में भिड़ गए सुदेश और कृष्णा, बीच सड़क पर हुआ ऐसा हाल- देखें Video

सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच बीच सड़क पर केले के लिए मारामारी होते दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) का वायरल वीडियो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सुदेश और कृष्णा के बीच हो गई लड़ाई
  • केले के लिए आपस में भिड़ गए सुदेश और कृष्णा
  • वायरल हो रहा दोनों का वीडियो
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

सुदेश लहरी और कृष्णा अभिषेक काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों की कॉमेडी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. अब यह दोनों कलाकार द कपिल शर्मा शो में दर्शकों को हंसाएंगे. इसी बीच कृष्णा और सुदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो को सुदेश लहरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच बीच सड़क पर केले के लिए मारामारी होते दिख रही है. दोनों का यह फनी वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

केले के लिए भिड़े सुदेश-कृष्णा
सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों आपस में बात करते हुए कहीं जाते दिख रहे हैं. तभी दोनों की नजर एक गाड़ी पर रखे केले पर पड़ती है. देखते ही देखते दोनों के बीच केले के लिए छीनाझपटी हो जाती है. इनमें से सुदेश ज्यादा केले ले लेते हैं. तभी कृष्णा केले खाकर बीमार पड़ने की एक्टिंग करते हैं. कृष्णी की तबीयत बिगड़ती देख सुदेश लहरी वहां से भाग खड़े होते हैं. दोनों के इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

काम के मोर्चे पर सुदेश-कृष्णा
बता दें कि सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek)ने साथ में कई शो किए हैं. सुदेश ने अपने करियर की शुरुआत द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेन्ज से की थी. उन्हें छोटे पर्दे पर पहचान कॉमेडी सर्कस और कॉमेडी क्लासेस से मिली. सुदेश लहरी ने कई पंजाबी फिल्मों और बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है. उन्होंने रेड्डी, जय हो, टोटल धमाल, मुन्ना माइकल, हशर, ग्रेट ग्रेंड मस्ती जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है. वहीं, कृष्णा अभिषेक ने भी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
500 Crore Rupees का Space Secret! , देखें Shubhanshu Shukla की Space Story का पूरा A To Z