अनुपमा के वनराज शाह की असली लव स्टोरी, देखिए काव्या नहीं बल्कि इनके प्यार में हैं ये हैंडसम हंक

स्टार प्लस के शो अनुपमा में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं उनकी इंटरेस्टिंग लव स्टोरी के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुधांशु पांडे की लव स्टोरी जानते हैं.
नई दिल्ली:

49 साल के सुधांशु पांडे ने अनुपमा सीरियल में अनुपमा के पहले पति का किरदार निभाया. इसके अलावा उनका ऑनस्क्रीन काव्या के साथ भी अफेयर खूब चर्चा में रहा था. लेकिन असल जिंदगी में वनराज शाह उर्फ सुधांशु पांडे वन वुमेन मैन हैं और उनके दिल पर राज करती हैं मोना पांडे. सुधांशु और मोना की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. पहली नजर में ही सुधांशु अपना दिल उन्हें दे बैठे थे. चलिए आज हम आपको बताते हैं अनुपमा के वनराज शाह की रियल लाइफ लव स्टोरी के बारे में.

कौन हैं सुधांशु पांडे की वाइफ ?
अनुपमा के पहले पति वनराज शाह उर्फ सुधांशु पांडे की पत्नी का नाम मोना पांडे है. दोनों की लव मैरिज हुई है. इस कपल के दो बच्चे हैं जिनका नाम निर्वाण और विवान है. सुधांशु पांडे की लव स्टोरी बहुत दिलचस्प है. जब वह मॉडलिंग करते थे तब दिल्ली में मोना नाम की लड़की से मिले थे. उस समय सुधांशु इंटरनेशनल डिजाइनर Gianfranco Ferré का शो करने वाले थे. इस दौरान मोना और सुधांशु के बीच बातचीत शुरू हुई और पहली ही नजर में उन्हें मोना बहुत भा गईं और जल्दी उन्होंने फैसला कर लिया कि उन्हें मोना से शादी करनी है.

Advertisement


एक्टिंग नहीं करना चाहते थे सुधांशु पांडे
सुधांशु पांडे छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने 2.0 और सिंह इस किंग जैसी सुपरहिट फिल्में भी की हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुधांशु पांडे कभी भी एक्टिंग नहीं करना चाहते थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि वह आर्मी स्कूल में पढ़ते थे और वह आर्मी ऑफिसर बनने के ही इच्छुक थे. उनके ज्यादातर क्लासमेट हाई रैंक ऑफिसर ही हैं. लेकिन 19 साल की उम्र में सुधांशु को मॉडलिंग का ऑफर मिला और उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने पीछे पलट कर नहीं देखा और एक सक्सेसफुल एक्टर बनें.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 Sports News: Perth Test में Jaiswal-KL Rahul ने बनाए कई Records | Border Gavaskar Trophy 2024