रियलिटी शो डांस प्लस के स्टेज पर आया कुत्ता, रेमो डिसूजा ने किया ऐसा वेलकम, वीडियो देख बन जाएगा दिन

रेमो डिसूजा ने तीन दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया था. इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हर कोई कुत्ते के प्यार को देखकर इमोशनल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डांस शो पर घुस आया कुत्ता
नई दिल्ली:

रियलिटी शो पर जजेस और स्पेशल गेस्ट को आते तो आपने देखा ही होगा. कभी एक्टर्स अपनी फिल्म प्रमोट करने पहुंचते हैं तो कभी सीनियर डांसर्स और कोरियोग्राफर्स स्पेशल जज बनकर पहुंचते हैं लेकिन हाल में डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस प्रो' पर एक ऐसा मेहमान आ गया जिसका ना तो डांस से कोई लेना देना था ना ही रियलिटी शो से लेकिन ये कॉन्फिडेंस के साथ अंदर घुस आया और फिर शो के जज रेमो डिसूजा और दूसरे डांसर्स इससे दूर नहीं रह पाए. इस कुत्ते को देखकर रेमो भी तुरंत अपनी सीट छोड़कर इससे मिलने आ पहुंचे और इतना ही नहीं अपनी गोद में उठाकर जज वाली सीट तक लेकर गए और इसे साथ लेकर बैठ गए. रेमो इतना प्यार दे रहे थे तो कुत्ते ने भी प्यार से ही जवाब दिया. वह अपने अलग-अलग हाव भाव से रेमो पर प्यार लुटाता नजर आया.

इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है ये वीडियो 

रेमो डिसूजा ने तीन दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया था. इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हर कोई कुत्ते के प्यार को देखकर इमोशनल हो रहा है. पब्लिक के कमेंट बता रहे हैं कि उन्हें शो में कुत्ते की वाइल्ड कार्ड एंट्री कितनी प्यारी लगी. वीडियो देख रेमो की पत्नी लिजेल ने लिखा, बेहद क्यूट...ऐसा केवल तुम ही कर सकते हो. स्टैंड अप कॉमीडियन अभिषेक उपमन्यू ने लिखा, दिन बन गया. इनके अलावा रुपाली गांगुली, श्रीजिता डे, तुषार शेट्टी, सनम जौहर ने भी वीडियो पर कमेंट किया. अगर आपने अभी तक ये वीडियो नहीं देखा था तो अब देख लीजिए.
 

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case में Election Commission का ताबड़तोड़ एक्शन | Dularchand Yadav | Breaking