Bigg Boss 19: स्टार प्लस की पॉपुलर शो की एक्ट्रेस को मिला सलमान खान के शो का ऑफर, बताया क्या बिग बॉस 19 में करेंगी एंट्री

बिग बॉस 19 में नजर आने वाले चेहरों को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा है. लेकिन स्टार प्लस की एक्ट्रेस ने कंफर्म किया है कि उन्हें बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के लिए खुशी दुबे ने किया अप्रोच
नई दिल्ली:

बिग बॉस 19 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि कब यह टीवी पर दस्तक देगा? होस्ट कौन होगा? कंटेस्टेंट कौन कौन होंगे? कितने महीने का बिग बॉस 19 होगा? इन सबके बीच स्टार प्लस के सीरियल जादू तेरी नजर में नजर आने वाली लीड एक्ट्रेस खुशी दुबे ने कंफर्म किया है कि उन्हें बिग बॉस 19 का ऑफर मिला है. इस बारे में इंडिया फोरम से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कोई कॉन्ट्रेक्ट साइन नहीं किया है. लेकिन उन्होंने कंफर्म करते हुए कहा, जी हां यह सच है. मुझे शो के लिए अप्रोच किया गया है. देखते हैं. बात चल रही है. अभी कुछ कंफर्म नहीं है. अभी बस बात चल रही है. 

जादू तेरी नजर के ऑफ एयर होने की खबरें बीते कुछ दिनों से चल रही हैं, जिस पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, नहीं नहीं. यह सच नहीं है. बिल्कुल भी नहीं. यह शो अभी ऑफ एयर नहीं हो रहा है. यह कहीं नही जा रहा है. 

Advertisement

बिग बॉस 19 की बात करें तो हाल ही में खबरें सामने आई हैं कि एंडमोल शान इंडिया ने बिग बॉस 19 से असोसिएशन को खत्म कर दिया है. हालांकि कुछ ही दिनों बाद कहा गया कि रियलिटी शो को वही प्रोड्यूस करेंगे. इसी बीच जानकारी मिली है कि जुलाई 2025 से  बिग बॉस 19 शुरू हो सकता है, जिसके चलते उम्मीद है कि जल्द सलमान खान प्रोमो की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. 

Advertisement

बता दें, हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, जुलाई में शो का प्रीमियर होगा और यह टीवी पर लंबे समय तक चलेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, वैसे तो सलमान खान का शो अक्टूबर में ऑन एयर होता था. लेकिन इस बार मेकर्स का प्लान अलग है और उम्मीद की जा रही है कि बिग बॉस 19 30 जुलाई को प्रीमियर होगा. जबकि जनवरी 2026 में ऑफि एयर होगा.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
500 Crore Rupees का Space Secret! , देखें Shubhanshu Shukla की Space Story का पूरा A To Z
Topics mentioned in this article