कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा समुद्र के बीचों- बीच यूं इंज्वॉय करती आईं नजर, देखें Photos

कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) में 'प्रज्ञा' का किरदार निभाने वाली श्रीति झा (Sriti Jha) की यह फोटो खूब वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
श्रीति झा (Sriti Jha) की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) में 'प्रज्ञा' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रीति झा (Sriti Jha) ने टेलीविजन की दुनिया में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंस से लोगों का खूब दिल जीता. कुमकुम भाग्य से भी श्रीति झा ने लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. श्रीति झा ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो समुद्र के बीचों- बीच बोट पर इंज्वॉय करती नजर आ रही हैं. फोटो में श्रीति व्हाइट कलर की आउटफिट और हाथ में शैंपेन की ग्लास लिये नजर आ रही हैं. 

श्रीति झा (Sriti Jha) ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'पार्टी ऑफ वन.' इस फोटो में श्रीति झा के लुक की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. इस फोटो में श्रीति का ग्लैमरस अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और अब तक इस फोटो पर 1 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. आपको बता दें कि श्रीति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी  फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

बता दें कि कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा बनकर श्रीति झा ने लोगों के दिलों में खास पहचान बनाई है. उससे पहले उन्होंने सीरियल 'ज्योति' में मुख्य किरदार निभाया था. अपने करियर के शुरूआती दिनों में सुधा (ज्योति की बहन) का किरदार निभाने वाली श्रीति झा ने महसूस किया कि इस भूमिका ने उनके जीवन पर काफी प्रभाव डाला है और वह हमेशा के लिए उनके सबसे करीब रहेंगी.