श्री कृष्ण बने सर्वदमन बनर्जी की 6 पैक एब्स और तगड़ी पर्सनालिटी देख चौंधिया गईं फैन्स की आंखें, बोले- आप तो पहले से भी जवान हो गए...  

'श्री कृष्ण' सीरियल के सर्वदमन बनर्जी की 6 पैक एब्स और तगड़ी पर्सनालिटी देख हैरान रह गए हैं फैन्स सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
श्री कृष्ण बने सर्वदमन बनर्जी की 6 पैक एब्स और तगड़ी पर्सनालिटी देख चौंधिया गईं फैन्स की आंखें
नई दिल्ली:

रामानंद सागर का 'श्री कृष्ण' सीरियल तो आपको याद ही होगा. अगर नहीं भी आपने देखा है तो सभी के दिलों में जगह बना चुके श्री कृष्ण तो आपको याद ही होंगे. बता दें की श्री कृष्ण के किरदार में सर्वदमन बनर्जी नजर आए थे. सर्वदमन बनर्जी जब भी श्री कृष्ण के अवतार में दिखते हर कोई उन्हें बस देखता ही रह जाता. साल 1993 में श्री कृष्ण को टेलीकास्ट किया गया था और आज भी फैन्स दोबारा रामानंद सागर की इसी खूबसूरती को दोबारा देखना चाहते हैं. बता दें की हर कोई सर्वदमन बनर्जी को आज भी याद करता है. तो आपको बता दें की सर्वदमन बनर्जी का लुक अब बिल्कुल बदल गया है. वे अब पहले से भी ज्यादा हैंडसम दिखने लगे हैं. 

सोशल मीडिया पर सर्वदमन बनर्जी की लेटेस्ट तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की 6 पैक एब्स में उनकी पर्सनालिटी एक दम किसी हैंडसम बॉय से कम नहीं दिख रही हैं. बता दें की सर्वदमन बनर्जी 57 साल के हो गए हैं और आज भी वे किसी भी यंग एक्टर को फिटनेस और एक्टिंग में टक्कर दे सकते हैं. 

सर्वदमन बनर्जी की लेटेस्ट तस्वीर देख एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है यकीन नहीं होता सो फिट. तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा आप तो पहले से भी जवान हो गए. तो वहीं एक फैन ने कहा आपने आपने आपको काफी फिट रखा है आज भी आप किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं. 

VIDEO: नील नितिन मुकेश स्पॉट हुए मुंबई में, फैमिली संग बिताया क्वालिटी टाइम

Featured Video Of The Day
Rambhadracharya की Premanand Maharaj पर दी टिप्पणी पर सफाई: 'पुत्रवत स्नेह, संस्कृत पढ़ने की सलाह'