बिग बॉस तमिल को होस्ट करेंगे साउथ के सुपरस्टार सिंबु, कमल हसन हुए बाहर 

चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस (तमिल) अल्टीमेट के माध्यम से स्टार सिम्बु पहली बार छोटे पर्दे यानी टीवी पर बतौर होस्ट अपना पहला कदम रखने जा रहे है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिग बॉस तमिल को होस्ट करेंगे सिंबू
नई दिल्ली:

साउथ की फिल्मों की दीवानगी हमेशा से पूरे देश में रही हैं. कई सारे साउथ के स्टार देश भर में काफी पसंद किए जाते हैं. सुपर स्टार सिलाम्बरासन साउथ के बेहतरीन एक्टर हैं. यह सिलाम्बरासन उर्फ सिम्बु का स्टारडम ही है कि उनकी फिल्में बड़े पर्दे धमाल मचा रही हैं. यही नहीं उनकी सुपरहिट फिल्में टेलीविजन के माध्यम से भी भारतीय परिवारों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं. मानाडू स्टार का देश भर के दर्शकों के साथ एक खास संबंध है और इसका श्रेय उनके स्टारडम और ब्लॉकबस्टर फिल्मों को जाता है.  जी हां,  बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस (तमिल) अल्टीमेट के माध्यम से स्टार सिम्बु पहली बार छोटे पर्दे यानी टीवी पर बतौर होस्ट अपना पहला कदम रखने जा रहे है.

इसके पहले इस टीवी शो को उलगनायगन कमल हासन ने होस्ट किया था, जिन्होंने कई अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त होने के कारण सीजन छोड़ दिया था. इसके बहुप्रतीक्षित प्रोमो से शो के प्रशंसकों और सिम्बु की खुशी में चार चांद लग गए है. 

सिलाम्बरासन का कहना है कि, “सबसे पसंदीदा और मजे से देखे जाने वाले टीवी शो में से एक की मेजबानी करना सम्मान की बात है, जिसे पहले उलगनायगन कमल हासन ने होस्ट किया था. मैं हर सप्ताह के अंत में शो के माध्यम से दर्शकों से मिलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. उम्मीद है यह शानदार होगा.   

Advertisement

सिलाम्बरासन की आने वाले प्रोजेक्ट्स में दर्शकों को ड्रामा, रोमांस, एक्शन और कॉमेडी सहित विभिन्न शैलियां देखने को मिलेंगी, जिसमें गौतम मेनन की वेंधु थानिनधाथु काडू, पाथु थाला जो कि ओबेली कृष्णा द्वारा निर्देशित है और गोकुल द्वारा निर्देशित कोरोना कुमार शामिल है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: प्रतिरोध का सिनेमा बनाने वाले फिल्मकार | NDTV India