बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले काफी दिलचस्प रहा. हालांकि उस वक्त विवियन डीसेना के फैंस को दुख का सामना करना पड़ा जब उनका फेवरेट स्टार ट्रॉफी जीतने में मामूली अंतर से चूक गए. बिग बॉस 18 का खिताब करणवीर मेहरा ने अपने नाम किया. हालांकि शो के कई कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को लगता था कि विवियन डीसेना बिग बॉस 18 की ट्रॉफी उठाएंगे. वहीं शो से बाहर आने और बिग बॉस 18 की ट्रॉफी न जीतने पर विवियन डीसेना ने अपने फैंस को रिएक्शन दिया और माफी भी मांगी.
एक्टर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फैंस के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने फैंस के लिए प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया. विवियन डीसेना ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मेरे प्यारे फैंस, मुझ पर विश्वास करने और निस्वार्थ प्यार और सपोर्ट देने के लिए मैं तहे दिल से आपका शुक्रिया अदा करता हूं. मैंने आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की है और अगर मैंने आपको किसी तरह से निराश किया है तो मुझे माफ कर देना.'
विवियन डीसेना पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं आपकी सभी की भावनाओं को महसूस कर सकता हूं. भावनाओं का यह उफान देखकर मैं भी भावुक हो गया हूं. मैं आप सभी को अपने साथ पाकर बेहद खुश और गौरवान्वित हूं. मैं वादा करता हूं कि मैं कड़ी मेहनत करूंगा और हर तरह से आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. आप सभी मेरे परिवार और मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं. मैंने अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है, वह केवल आपकी वजह से है. मैं अपने फैंस का बहुत बड़ा फैन हूं. आप सभी को मेरा सलाम. आपका लाडला, विवियन डीसेना.