कपिल शर्मा को सोनू सूद ने सभी के सामने बोल दिया 'बसंती' तो कॉमेडियन ने दिया करारा जवाब- बसंती होगी तुम्हारी...

सोनी टीवी के हाल ही में शेयर किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि इस बार कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और एक्टर सोनू सूद शिरकत करने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
KBC में पहुंचे कपिल शर्मा को सभी के सामने सोनू सूद ने बोला दिया 'बसंती'
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • KBC में पहुंचे कपिल शर्मा और सोनू सूद
  • कपिल ने उतारी एक्टर की नकल
  • सोनू सूद ने बोला कपिल को बसंती
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) टीवी का सबसे पॉपुलर शो है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी इस शो को देखना  पसंद करते हैं. वहीं हाल ही में सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शो में इस बार मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) शिरकत करते हैं. अब जहां कपिल शर्मा वहां हंसी मजाक ना हो ऐसा हो नहीं सकता. हम देखेंगे कि इस एपिसोड में दिमागी खेल के साथ ही हंसी ठहाके भी होंगे. फिलहाल तो जारी किया गया प्रोमो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. 

कपिल उतारेंगे नकल
सोनी टीवी के हाल ही में शेयर किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि इस बार कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और एक्टर सोनू सूद शिरकत करने जा रहे हैं. वहीं इस एपिसोड में कपिल को कई किरदारों की नकल उतारते भी देखा गया. जहां एक तरफ वे गाने गा कर सभी का दिल जीत लेते हैं, वहीं दूसरी ओर वे शत्रुघ्न सिन्हा के अंदाज को भी अपनाते नजर आते हैं.


कपिल शर्मा ने सोनू को दिया करारा जवाब
इतना ही नहीं दूसरे ही पल में सोनू सूद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को सभी के सामने बसंती कहकर बुलाते हैं. जिसके बाद कॉमेडियन उन्हें पलट कर जवाब जरूर देते हैं. कपिल शर्मा अपने अंदाज में पीछे मुड़ते हैं और कहते हैं बसंती होगी तुम्हारी भउजी सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Featured Video Of The Day
Women ODI World Cup Final: SA को 52 रन से हराकर पहली बार भारतीय महिला टीम बनी विश्व चैंपियन