टीवी एक्ट्रेस ने यूं लगाया पति को गुलाल, तस्वीर देख इंटरनेट यूजर्स बोले - ऐसी बीवी तो मैं भी डिजर्व करता हूं

सोनारिका भदौरिया को क्या पता था कि तस्वीरों के इंटरनेट पर आते ही अलग कमेंटबाजी शुरू हो जाएगी. सोशल मीडिया यूजर्स को सोनारिका का पति को रंग लगाने का अंदाज अलग ही लेवल का लगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनारिका भदौरिया और विकास पराशर
नई दिल्ली:

सोनारिका भदोरिया इस वक्त अपनी लाइफ का बेस्ट फेज जी रही हैं. क्योंकि उन्होंने फरवरी 2024 में एक इंटिमेट सेरेमनी में अपने प्यार विकास पाराशर से शादी कर ली. उनकी ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें अभी भी उनके लाखों फैन्स के दिलों में बसी हुई हैं. एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपनी पहली होली सेलिब्रेशन की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कीं. अब सोनारिका अपनी होली पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं. 25 मार्च, 2024 को सोनारिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पहली होली की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. एक तस्वीर में हम देख सकते हैं कि एक्ट्रेस अपने पति विकास के पैर छू रही हैं और उन पर गुलाल लगा रही हैं. एक फोटो में उनके पति उनकी मांग में सिन्दूर लगा रहे थे और यह एक परफेक्ट शॉट था. तस्वीरों के साथ सोनारिका ने लिखा: पहली होली.

अब सोनारिका को क्या पता था कि तस्वीरों के इंटरनेट पर आते ही अलग कमेंटबाजी शुरू हो जाएगी. सोशल मीडिया यूजर्स को सोनारिका का पति को रंग लगाने का अंदाज अलग ही लेवल का लगा. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, इस भाई ने जरूर 16 सोमवार के व्रत किए होंगे. एक ने लिखा, ऐसी पत्नी तो मैं भी डिजर्व करता हूं. एक बोला, सोनारिका अभी तक 'देवों के देव: महादेव' वाली फीलिंग से बाहर नहीं निकल पाई हैं. कुछ लोग तारीफ कर रहे थे तो वहीं कुछ लोगों को तस्वीर थोड़ी अटपटी लगी.

लुक ने किया इंप्रेस

अब सोशल मीडिया यूजर्स को तो कुछ ना कुछ लगता ही रहता है. बात करें सोनारिका के लुक की तो ऑफ व्हाइट सूट में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. विकास ने व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा पहना हुआ था. दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छे से कॉम्प्लिमेंट कर रहे थे. 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Vote Adhikar Yatra का पटना में आज समापन, हेमंत सोरेन, Tejashwi संग दिखे LOP | Bihar