पहाड़ों और खेतों के बीच स्लो मोशन में यूं लहराती नजर आईं बीजेपी नेता सोनाली फोगाट, वायरल हुआ Video

हाल ही में सोनाली ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है, जिसमें वे हरियाणा की किसी पहाड़ी पर नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोनाली फोगाट का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अक्सर अपने बयानों को लेकर विवाद में रहने वालीं सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. साल 2020 में उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वे एक अधिकारी को चप्पल से मारती हुई नजर आई थीं. इस वीडियो के सामने आने के बाद काफी विवाद भी हुआ था. टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज में अभिनय कर चुकीं सोनाली को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वालों की कमी नहीं है. हाल ही में सोनाली ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है, जिसमें वे हरियाणा की किसी पहाड़ी पर नजर आ रही हैं.

सोनाली फोगाट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सोनाली ब्लैक कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लैक पैंट और सेम कलर की बड़ी सी जैकेट पहने नजर आ रही हैं. वीडियो में पीछे गुरु रंधावा का 'कित्थे चली ए' गाना चल रहा है और वे एक पहाड़ी से स्लो मोशन में उतरती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद सोनाली एक खेत में लहराती हुई भी दिखाई देती हैं. सोनाली के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'आप बहुत सुंदर और प्यारी लग रही हैं'. वहीं एक दूसरे फैन ने उनके ऑल ब्लैक लुक पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'ब्लैक मैजिक'.    
 

Advertisement


विवादों से रहा है नाता 

बता दें कि एक्ट्रेस सोनाली फोगाट ने टीवी शो 'अम्मा' में नवाब शाह की वाइफ का रोल निभाया था. इसके साथ ही वह हरियाणवी सॉन्ग 'बंदूक आली जाटणी' में भी दिख चुकी हैं. वहीं सोनाली वेब सीरीज 'द स्‍टोरी ऑफ बदमाशगढ़' में भी काम कर चुकी हैं. सोनाली एक बीजेपी नेता भी हैं और कई बार अपने बयानों की वजह से विवादों में आ चुकी हैं. एक बार हिसार के एक गांव में रैली के दौरान उन्होंने 'भारत माता की जय' के नारे लगाने के लिए लोगों से कहा. सोनाली ने इस दौरान ये भी कहा कि जो लोग नारे नहीं लगा रहे हैं, वह पाकिस्तान से हैं. इस बयान पर काफी विवाद भी हुआ. हालांकि बाद में उन्होंने इस बयान को वापस ले लिया था. 

Advertisement

ये भी देखें: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा

Featured Video Of The Day
Bangladesh पहुंचा Pakistan से चला दूसरा जहाज़, भेजे गए जहाज में क्या छिपा है?