सोन,परी की फ्रूटी अब हो गई हैं बड़ी, दिखती हैं काफी स्टाइलिश, लेटेस्ट तस्वीरें कर देंगी हैरान

सोन परी की फ्रूटी यानी तन्वी हेगड़े अब काफी ज्यादा बदल चुकी हैं. तन्वी की ताजा तस्वीरों में उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोनपरी की फ्रूटी हो गई हैं बड़ी

‘सोनपरी सब हल करती है सबकी मुश्किल सब दिन', आप भी नब्बे के दशक के बच्चे हैं तो सोनपरी शो का ये टाइटल सॉन्ग आपको जरूर याद होगा. उस समय सोनपरी हर बच्चे का फेवरेट शो हुआ करता था और हर किसी की चाहत थी कि उनके पास भी एक सोनपरी हो, जो हर प्रॉब्लम झट से सॉल्व कर दे. सोनपरी की फ्रूटी से हम सभी ऐसे जुड़ गए थे कि वह हर बच्चे की दोस्त बन गई थी. आपकी फ्रूटी यानी तन्वी हेगड़े अब काफी ज्यादा बदल चुकी हैं. तन्वी की ताजा तस्वीरों में उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है.

11 नवंबर 1991 को मुंबई में जन्मी तन्वी ने मुंबई से ही पढ़ाई की. तन्वी अपने अब तक के करियर में 150 से ज्यादा विज्ञापन कर चुकी हैं. साल 2000 में आई फिल्म ‘गज गामिनी' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था.

तन्वी ने ‘राहुल', ‘चल चलें', ‘चैंपियन', ‘विरुद्ध' और ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी' जैसी कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. तन्वी इस समय मराठी फिल्मों में एक्टिव हैं. आखिरी बार 2016 में उन्हें मराठी फिल्म ‘अथांग' में देखा गया था.

Featured Video Of The Day
Mamata Banerjee Threatens BJP: यूपी टू बंगाल, SIR पर जारी है बवाल? | Sucherita Kukreti | Mic On Hai