स्मृति ईरानी के पति की 10 रेयर फोटो, 5वीं देख कहेंगे- तुलसी के मिहिर तो रह गए पीछे

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दूसरे सीजन में तुलसी विरानी के रोल में नजर आ रहीं स्मृति ईरानी के रियल लाइफ मिहिर की ये तस्वीरें देखीं हैं आपने?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Smriti Irani Husband 10 Rare Photos: स्मृति ईरानी के पति की 10 रेयर तस्वीरें
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस स्मृति ईरानी, जिन्हें टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी विरानी के किरदार के लिए जाना जाता है. वहीं इस शो के दूसरे सीजन की वापसी के साथ फैंस की 25 साल पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. वहीं दर्शकों को टीवी पर उनकी पुरानी तुलसी देखने को मिल रही है. स्मृति ईरानी इस किरदार को 25 साल बाद भी बखूबी निभाती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन आप तुलसी विरानी के किरदार के अलावा स्मृति ईरानी की फैमिली के बारे में जानते हैं, जो अक्सर सुर्खियों में रहती है. स्मृति ईरानी ने अपने लंबे समय के दोस्त और बिजनेसमैन जुबिन ईरानी से 2001 में शादी की थी, जो रिश्ता आज बी बना हुआ है. 

स्मृति ईरानी और जुबिन की मुलाकात तब हुई जब स्मृति अपने करियर की शुरुआत कर रही थीं. 

Photo Credit: INSTAGRAM

जुबिन एक पारसी बिजनेसमैन हैं, पहले से ही शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी, जोइश थी. स्मृति और जुबिन की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली. 

Photo Credit: INSTAGRAM

 स्मृति ने एक इंटरव्यू में बताया कि जुबिन ने उनके करियर के शुरुआती दिनों में उनका बहुत साथ दिया. 

Photo Credit: INSTAGRAM

जब स्मृति को क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी का किरदार मिला, तब उनकी जिंदगी में स्थिरता और लोकप्रियता आई, लेकिन जुबिन हमेशा उनके साथ मजबूती से खड़े रहे.

Advertisement

Photo Credit: INSTAGRAM

2001 में दोनों ने एक सादे समारोह में शादी की और  स्मृति ने न केवल जुबिन को, बल्कि उनकी बेटी जोइश को भी अपनाया. 

Advertisement

Photo Credit: INSTAGRAM

इसके अलावा शादी के बाद स्मृति और जुबिन के दो बच्चे जोहर (2001) और जोश (2003) भी हैं.  

Photo Credit: INSTAGRAM

स्मृति ने बताया था कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सेट पर एक मिसकैरेज के बाद भी उन्हें अगले दिन शूटिंग के लिए बुलाया गया था, लेकिन जुबिन ने उस मुश्किल समय में उनका पूरा साथ दिया. 

Advertisement

स्मृति की जिंदगी में जुबिन एक मजबूत सहारा रहे हैं, खासकर तब जब उन्होंने अभिनय छोड़कर राजनीति में कदम रखा.

Photo Credit: INSTAGRAM

Photo Credit: INSTAGRAM

Photo Credit: INSTAGRAM

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी टीवी की दुनिया में तुलसी वीरानी बनकर जब से लौटी हैं. दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. वहीं फैंस को उनका 25 साल पुराना अवतार एक बार फिर देखकर पुरानी यादें ताजा होती दिख रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Rahul Gandhi: सबूत है...? China और सेना पर बयान को लेकर राहुल गांधी पर SC सख्त