सिंबा नागपाल ने तेजस्वी प्रकाश पर तान दी बंदूक, वायरल हुआ 'नागिन 6' का BTS वीडियो 

नागिन 6 के सेट से तेजस्वी प्रकाश का एक BTS वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें टीम मेंबर्स के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में उनके साथ सिंबा नागपाल भी नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नागिन 6 का BTS वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. जब से तेजस्वी बिग बॉस की विनर बनी हैं, तब से हर ओर केवल उन्हीं के चर्चे हैं. तेजस्वी ने बिग बॉस के फिनाले के बाद नागिन 6 के लिए जोरों-शोरों से तैयारी शुरू कर दी है. नागिन 6 के सेट से एक्ट्रेस का एक BTS वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें टीम मेंबर्स के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में उनके साथ सिंबा नागपाल भी नजर आ रहे हैं. शो से जुड़े अन्य लोगों को भी वीडियो में देखा जा सकता है.

नागिन 6 के इस बिहाइंड द सीन वीडियो को फहाद नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल और शो के अन्य कलाकार चेयर पर बैठे हुए हैं. इस दौरान सभी मस्ती कर रहे हैं और फोटो क्लिक करवा रहे हैं. सिंबा और तेजस्वी भी तस्वीरें खिंचवा रहे हैं. सिंबा तो तेजस्वी पर बंदूक तानकर फोटो खिंचवाते नजर आए. वीडियो में तेजस्वी सलवार सूट में बहुत प्यारी लग रही हैं. तेजस्वी की सादगी को देखते हुए लोग उनकी तारीफों के पुल भी बांध रहे हैं. 

गौरतलब है कि तेजस्वी प्रकाश इन दिनों टीवी एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं. करण कुंद्रा तेजस्वी के साथ बिग बॉस 15 में दिखाई दिए थे, जहां से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी. सोशल मीडिया पर दोनों के नाम का 'तेजरान' हैशटैग बहुत फेमस है. फैन्स को तो बस अब इनकी शादी का इंतजार है.

ये भी देखें: कपल लुक: बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं रकुल प्रीत

Featured Video Of The Day
Sri Lanka PM Harini Amarasuriya का NDTV World Summit पर उत्साह भरा संदेश: PM Modi से मुलाकात