सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर रह चुके हैं. इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला की फैन फॉलोइंग गजब की थी और फैन्स उन्हें आज भी देखना पसंद करते हैं. सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग में भी बिग बॉस के बाद से जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए देखे जाते हैं. सिद्धार्थ ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में मौजूदा अफगानिस्तान के हालातों पर दुख जताते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है.
सिद्धार्थ शुक्ला अपनी ये फोटो शेयर करने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ट्रोल भी हो गए हैं. बिग बॉस विनर ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपने सिर पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो में सिद्धार्थ काफी दुखी और हताश नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘अफगानिस्तान के हालात देखकर हताश हूं. क्या इंसानियत अब भी जिंदा है!!!'. सिद्धार्थ शुक्ला की इस पोस्ट पर जहां कुछ लोग उन्हें सपोर्ट करते नजर आए, वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया.
एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्टर की पोस्ट पर लिखा है, ‘यहां भी नाटक शुरू'. दरअसल, सिद्धार्थ का फोटोशूट की तस्वीर के साथ लिखा गया यह संदेश लोगों को रास नहीं आ रहा है. हालांकि अधिकतर यूजर्स सिद्धार्थ के इस पोस्ट का समर्थन करते भी नजर आए. एक यूजर ने कहा है कि, ‘जहां सितारे ऐसे मुद्दों पर कुछ बोलते भी नहीं हैं, वहीं आप हमेशा सच के साथ खड़े होते हैं'. कुल मिलाकर सिद्धार्थ के इस पोस्ट पर मिले जुले कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.