सिद्धार्थ शुक्ला का थ्रोबैक Video हुआ वायरल, यूं 'बैलगाड़ी' चलाते दिखे एक्टर

सिद्धार्थ शुक्ला के इस थ्रोबैक वीडियो को देख फैन काफी इमोशनल हो रहे हैं. एक फैन्स ने लिखा, 'वीडियो देख रोना आ रहा है.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सिद्धार्थ शुक्ला का पुराना वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से हर कोई हैरान है. शुक्रवार को परिवार, दोस्तों और साथी कलाकारों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनका अंतिम संस्कार ओशिवरा शव दाहगृह में किया गया, जहां बाहर में काफी संख्या में लोग इकट्ठा थे. इस दौरान शहनाज गिल भी मौजूद रहीं. सिद्धार्थ के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके फैन्स लगातार उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं. इसी कड़ी में सिद्धार्थ शुक्ला का थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो 'बैलगाड़ी' चलाते नजर आ रहे हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला के इस वीडियो को इंस्टैंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो किसी गांव में नजर आ रहे हैं. साथ ही 'बैलगाड़ी' की सवारी का आनंद उठाते दिख रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. उनका यह वीडियो किसी गाने की शूटिंग का दिखाई पड़ता है. खैर जो भी हो वीडियो पर फैन्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं और अपने चहेते कलाकार की जिंदादिली की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और टीवी शो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' में मुख्य भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत की थी. वह ब्लॉकबस्टर शो 'बालिका वधू' और 'जाने पहचानने से ... ये अजनबी', 'लव यू जिंदगी' जैसे शो में दिखाई दिए थे. रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई थी. उन्होंने 'झलक दिखला जा 6' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7' में भी हिस्सा लिया था. 2014 में सिद्धार्थ शुक्ला ने 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan: Jaisalmer और Barmer में सीजफायर एलान के बाद कैसा है माहौल ? Operation Sindoor