Sidharth Shukla के निधन के बाद उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट हुआ वायरल, कही थी यह बात...

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के अचानक निधन के बाद उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन
नई दिल्ली:

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के अचानक निधन से टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड गलियारे को भी झकझोक कर रख दिया है. किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla Death) अब हमारे बीच नहीं है. बताया जा रहा है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. सिद्धार्थ शुक्ला अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव रहते थे और देश दुनिया की खबरों पर अपनी राय रखते थे. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla Last Instagram Post) ने आखिरी बार  24 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक अपनी तस्वीर पोस्ट की थी और  फ्रंटलाइन वर्कर्स को धन्यवाद दिया था.

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) इस पोस्ट में एक तख्ती लिए नजर आ रहे हैं, जिस पर लिखा है #TheHeroesWeOwe. इस फोटो में सिद्धार्थ मैरून कलर की शर्ट में मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. यह पोस्ट सिर्फ एक हफ्ते पुरानी है. सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा है: "सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिल से धन्यवाद. आप अपने लाइफ को जोखिम में डालते हैं, अनगिनत घंटे काम करते हैं और उन मरीजों को आराम देते हैं, जो अपने परिवारों के साथ नहीं हो सकते. आप वास्तव में सबसे बहादुर हैं. फ्रंटलाइन में रहना आसान नहीं है, लेकिन हम वास्तव में आपकी कोशिशों की सराहना करते हैं."

Advertisement

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद से ही उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. और फैन्स उनकी सराहना कर रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर दुखी करने वाली खबर पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' में नजर आए थे, और उनकी एक्टिंग तथा स्टाइल को भी फैन्स का खूब प्यार मिला था. सिद्धार्थ शुक्ला को रियलिटी किंग कहना भी गलत नहीं होगा. वह खतरों के खिलाड़ी के भी विनर रहे थे, और बिग बॉस 13 के भी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: CM Fadnavis से मिलकर आखिर क्यों खुश हैं Ajit Pawar से खफा Chhagan Bhujbal?