सिद्धार्थ शुक्ला की फैन्स से 'जान जोखिम में न डालने' की अपील, बोले- गिफ्ट भेजना जरूरी...

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इसी को देखते हुए उन्होंने फैन्स से अपील की है...

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की फैन्स से अपील
नई दिल्ली:

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. अकसर फैन्स उनसे मिलने के लिए उनके घर या शूटिंग पर पहुंच जाते हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से मुंबई में कई तरह की सख्ती लागू कर दी गई है और आंशिक लॉकडाउन भी लग चुका है. इसे देखते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने फैन्स से ट्विटर पर एक अपील की है. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने फैन्स से अपील में कहा है कि वह बेवजह घरों से बाहर निकलकर अपनी जान को जोखिम में न डालें.

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla Twitter) ने अपने फैन्स से लॉकडाउन को लेकर अपील करते हुए कहा है, 'दोस्तों मैं आप सबसे यह कहना चाहता हूं कि जैसे अब हम सब लोग लॉकडाउन में हैं तो जब तक जरूरी न हो अपने घरों से बाहर नहीं निकलें...मेरा भरोसा कर गिफ्ट छोड़ना जरूरी नहीं है...आप लोगों का प्यार मेरे तक सोशल मीडिया से पहुंच जाता है और यही जरूरी भी है, तो प्लीज अपनी जिंदगी को खतरे में न डालें.'

Advertisement

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या एक लाख से ऊपर पहुंच गई है. मुंबई में रोजाना के कोरोना केस 11 हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं. ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने अपने फैन्स को सारी एहतियात बरतने और घरों में रहने की सलाह दी है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे Sanjiv Goenka, Rishabh Pant से क्या बोले? | PBKS vs LSG | IPL