टीवी स्टार और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला भले ही हमारे बीच ना हों, लेकिन उनके फैंस और चाहने वाले उन्हें आए दिनों याद करते रहते हैं. वहीं अब लंबे समय के बाद एक्टर के परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. जिसे शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर भी किया है. इस स्टेटमेंट में परिवार ने साफ किया है कि दिवंगत एक्टर का नाम या चेहरा किसी भी प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए एक बार परमिशन जरूर ले लें.
परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट
जारी किए इस स्टेटमेंट में लिखा है कि- 'सिद्धार्थ शुक्ला के सभी चाहने वालों के लिए, एक ही परिवार होने के नाते हम आपसे एक रिक्वेस्ट करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आप इस रिक्वेस्ट का सम्मान करेंगे. सिद्धार्थ मूव ऑन कर चुके हैं. वे अब अपने निर्णय नहीं ले पाएंगे. लेकिन वे हमेशा हमारी लाइफ का हिस्सा रहेंगे. इसलिए हम आपसे ये रिक्वेस्ट करना चाहते हैं कि सिद्धार्थ का नाम या चेहरा किसी भी प्रोजेक्ट में लेने से पहले एक बार जरूर पूछें. क्योंकि हम जानते हैं कि वे क्या सोचते अगर हमारे साथ होते. हम उनकी इच्छाओं को ध्यान में रख फैसला लेंगे. अगर वे किसी प्रोजेक्ट को लेकर खुश नहीं थे. तो हम जानते हैं कि उसे रिलीज होता देख उनकी इच्छा नहीं होगी.
हार्ट अटैक से हुआ था निधन
आपको बता दें कि साल 2021 में सिद्धार्थ का निधन हार्ट अटैक से उन्हीं के फ्लैट में हुआ था. जिसके बाद शहनाज गिल काफी मायूस हो गईं थीं.