कैसे आदमी थे सिद्धार्थ शुक्ला को-स्टार सोनिया राठी ने खोले राज
फेमस टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को गुजरे हुए कई साल हो गए हैं, लेकिन उन्हें चाहने वालों की आज भी कमी नहीं है. ना सिर्फ फैंस बल्कि उनके को-स्टार्स भी उन्हें खूब याद करते हैं और उनकी कमी को महसूस करते हैं. हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3 में काम करने वाली एक्ट्रेस सोनिया राठी ने सिद्धार्थ को याद करके उनके बारे में बताया और यह भी बताया कि कैसे न्यूकमर होने पर भी सिद्धार्थ उनकी मदद किया करते थे, आइए आपको दिखाते हैं सोनिया यह लेटेस्ट वीडियो.
सिद्धार्थ को याद कर इमोशनल हुई सोनिया राठी
NDTV INDIA से बातचीत में सोनिया राठी से जब पूछा गया कि सिद्धार्थ एक एक्टर और इंसान के रूप में कैसे थे, तो सोनिया राठी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वह अविश्वसनीय इंसान थे. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा हैं. मेरे पहले शो में वह मेरे को स्टार थे और ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला. इतना ही नहीं वह दिल के बहुत अच्छे इंसान थे, जो दिल में होता था वही जुबां पर होता था. कई बार वह मुझे अपनी वैनिटी में खाना खाने के लिए भी भेज देते थे, क्योंकि मेरी वैनिटी बहुत छोटी थी. सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए सोनिया राठी ने उनके साथ इमोशनल पलों को याद किया. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा हैं और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
साल 2021 में साथ नजर आए थे सिद्धार्थ और सोनिया
बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर साल 2021 में ब्यूटी बट ब्यूटीफुल का तीसरा सीजन रिलीज किया गया था और 2021 सितंबर में उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ सोनिया राठी ने डेब्यू किया था, यह उनका पहला शो था. इस सीजन में विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी भी नजर आई थी. एकता कपूर के ब्रोकन बट ब्यूटीफुल शो के जरिए सिद्धार्थ शुक्ला ने वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा था, हालांकि इससे पहले वह कई सारे टीवी शोज, मूवीज और बिग बॉस 13 का टाइटल भी जीत चुके हैं.