श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनकी उम्र दिन ब दिन मानों घटती ही जा रही है. श्वेता तिवारी ने 40 की उम्र में अपना वजन कम कर लोगों को हैरान तो किया ही था, इसके बाद वे अब अपनी ग्लैमरस फोटो और वीडियो शेयर करके भी लोगों को हैरान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहीं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अपनी बेहद ही ग्लैमरस फोटो शेयर की है, जिसमें वे पूल किनारे नजर आ रही हैं.
श्वेता की इस लेटस्ट फोटो पर उनके फैन्स एक बार फिर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस पूल किनारे सीढ़ियों को पकड़े बड़े ही प्यार से स्माइल करते हुए पोज दे रही हैं. इस फोटो में श्वेता ने पिंक कलर की क्रॉप टॉप के साथ ब्लू जींस को पेयर कर रखा है. फोटो में श्वेता का स्टाइलिश लुक देखते ही बन रहा है. तस्वीर में श्वेता के एब्स भी दिखाई दे रहे हैं. फोटो पर लोगों की ढेरों प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘अति सुंदर', तो एक अन्य ने लिखा है, ‘रिवर्स गियर में हो आप'. वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘तिवारी हो या बीमारी इतनी प्रीटी'. इस तरह के ढेरों रिएक्शन श्वेता के कमेंट बॉक्स में आए हैं. फैन्स दिल और फायर इमोजी भी पोस्ट करके एक्ट्रेस की फोटो पर प्यार लुटा रहे हैं.
ये भी देखें: 700 साल पुराने किले में हो रही है कैटरीना-विक्की कौशल की शादी, जानें किले का इतिहास