ज़िंदगी की हर कसौटी पर खरी उतरीं लेकिन बस प्यार में खा गईं मात, तलाक का दो बार झेला दर्द, अब बच्चों संग अपनी शर्तों पर जीतीं हैं लाइफ

Shweta Tiwari Ka Janamdin: बेहद खूबसूरत और शानदार एक्टिंग के बल पर श्वेता तिवारी ने टीवी की दुनिया में ऐसी जगह बना ली है जहां उन्हें लंबे समय तक याद रखा जाएगा. उम्र और फिटनेस के मामले में श्वेता अब भी बॉलीवुड की एक्ट्रेस को टक्कर देती दिखती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Shweta Tiwari Birthday: श्वेता तिवारी आज मना रही हैं 43वां बर्थडे
नई दिल्ली:

'कसौटी जिंदगी की'...सीरियल के जरिए घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. श्वेता तिवारी की बात करें तो वो टीवी इंडस्ट्री में किसी परिचय की मोहताज नहीं है. एक तरफ जहां उनकी बेटी पलक ने बॉलीवुड में जगह बना ली है, वहीं श्वेता तिवारी भी टीवी की दुनिया में डटी हुई हैं. बेहद खूबसूरत और शानदार एक्टिंग के बल पर श्वेता तिवारी ने टीवी की दुनिया में ऐसी जगह बना ली है जहां उन्हें लंबे समय तक याद रखा जाएगा. उम्र और फिटनेस के मामले में श्वेता अब भी बॉलीवुड की एक्ट्रेस को टक्कर देती दिखती हैं. श्वेता तिवारी प्रोफेशनली बहुत कामयाब रही हैं लेकिन उनकी निजी जिंदगी हमेशा विवादों में रही है. 

एकता कपूर के सीरियल से मिली पहचान  

श्वेता तिवारी ने महज 12 साल की उम्र में ही एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी. उनको एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की से पहली पहचान मिली. इस सीरियल में वो प्रेरणा के किरदार में घर घर में जानी जाने लगीं. इस सीरियल के बाद उनके ढेरों सीरियल आए जिनके जरिए वो लोगों के दिलों पर राज करने लगीं. टीवी के साथ साथ श्वेता ने बॉलीवुड में भी दस्तक दी और इसके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री में भी उनकी कई फिल्में जबरदस्त रूप से हिट रहीं. अब श्वेता तिवारी 43 साल की हो चुकी हैं लेकिन वो अब भी छोटे पर्दे  और भोजपुरी फिल्मों में सक्रिय हैं. 

निजी जिंदगी रही उथल पुथल से भरी  

श्वेता ने एक्टिंग को करियर के रूप में अपना कर अच्छा खासा नाम कमाया है. लेकिन अगर रिलेशनशिप की बात करें तो इस मामले में वो हमेशा अनलकी ही रही हैं. उन्होंने महज 18 साल की उम्र में परिवार के खिलाफ जाकर राजा चौधरी से शादी कर ली थी. लेकिन ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई और बेटी पलक के पैदा होने के बाद राजा और श्वेता का तलाक हो गया.श्वेता ने आरोप लगाया था कि राजा उनके साथ हिंसा करते हैं.  2013 में श्वेता की जिंदगी में अभिनव कोहली की एंट्री हुई और इन दोनों ने शादी कर ली. एक बेटा भी हुआ लेकिन घरेलू हिंसा के चलते श्वेता ने अभिनव से भी तलाक ले लिया. अब श्वेता सिंगल मदर के तौर पर बेटी पलक और बेटे की परवरिश अकेले ही कर रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election Express: दिल्ली चुनाव की सभी अहम खबरें फटाफट अंदाज में... | Delhi Election