श्वेता तिवारी की 22 साल पुरानी फोटो हुई वायरल, फहमान खान के साथ दिया था पोज, फैंस बोले- वक्त नहीं बदला

40 साल की उम्र पार कर चुकी ये एक्ट्रेस दो बच्चों की मां हैं, दो बार शादी कर चुकी हैं और इतना ही नहीं, इस एक्ट्रेस की बेटी भी बॉलीवुड में काम कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खूबसूरती की मल्लिका लेकिन प्यार के मामले में रहीं बदकिस्मत
नई दिल्ली:

कहते हैं कि जन्म लेने के बाद उम्र बढ़ना स्वाभाविक है. लेकिन कुछ लोगों को कुदरत से ऐसी बेपनाह खूबसूरती मिलती है जिसे देख आप उनकी बढ़ती उम्र का अंदाजा तक नहीं लगा पाते. बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जिसकी उम्र पर मानो ब्रेक लग चुका है. 40 साल की उम्र पार कर चुकी ये एक्ट्रेस दो बच्चों की मां हैं, दो बार शादी कर चुकी हैं और इतना ही नहीं, इस एक्ट्रेस की बेटी भी बॉलीवुड में काम कर रही हैं. करियर में ढेर सारी सक्सेस पानी वाली इस एक्ट्रेस को निजी जिंदगी में भले ही सच्चा प्यार ना मिला हो लेकिन इसने टीवी की दुनिया में जमकर नाम कमाया है और अपने ही दम पर अपने बच्चों की शानदार परवरिश भी की है. 

दो शादियों के बाद भी तन्हा रही है श्वेता तिवारी  

जी हां बात हो रही है, एवरग्रीन ब्यूटी कही जाने वाली गॉर्जियस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की, जिनकी 22 साल पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह फहमान खान के साथ नजर आ रही हैं. 43 साल की हो चुकी श्वेता अभी भी 20 साल की नजर आती हैं. कसौटी जिंदगी में प्रेरणा बनकर लोगों के दिलों में घर करने वाली श्वेता ने पहली शादी बहुत ही कम उम्र में कर ली थी. वो एक बेटी की मां भी बनी जिसका नाम है पलक तिवारी. लेकिन ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई और कुछ सालों बाद यानी 2007 में श्वेता ने राजा तिवारी से तलाक ले लिया. इसके बाद 2013 में श्वेता की जिंदगी में अभिनव कोहली की एंट्री हुई और लोगों को लगा कि अब श्वेता की तन्हा जिंदगी में बहार आ जाएगी. श्वेता बेटे रेयांश की मां भी बनी लेकिन शायद उनकी किस्मत में खुशहाल मैरिड लाइफ नहीं लिखी थी. 2019 में पर्सनल मुद्दों पर श्वेता और अभिनव के बीच झगड़े हुए और तलाक हो गया. यहां कारण घरेलू हिंसा को बताया गया और इसके बाद श्वेता ने कहा कि वो अब कभी भी शादी नहीं करेंगी क्योंकि उनको जिंदगी में कभी भी सच्चा प्यार नहीं मिल पाया है.


इतनी उम्र में भी नई हीरोइनों को देती है मात  

श्वेता तिवारी भले ही निजी जिंदगी में विफल रही हों लेकिन उनका करियर हमेशा शानदार रहा है. श्वेता अपने चाहने वालों से बहुत प्यार करती हैं. वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस को अपनी तस्वीरों का तोहफा देती रहती हैं. उनकी खूबसूरती, फिटनेस और फिटनेस को देखकर लोगों को अंदाजा नहीं होता है कि उनकी इतनी उम्र हो चुकी है. आपको बता दें अभिनव कोहली से तलाक के बाद श्वेता काफी टूट गई थीं. उनकी असफल शादियों को लेकर बहुत सवाल हुए लेकिन उनका जवाब देने में श्वेता ने काफी हिम्मत दिखाई. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि दो शादी टूट चुकी है, अब तीसरी मत करना, मैं उनसे पूछती हूं कि क्या वो मेरी शादी के लिए पेमेंट करने आ रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Crime News: दिल्ली की सड़क पर गला घोटू गैंग का कहर, CCTV में कैद हुई सरेआम लूटपाट
Topics mentioned in this article