भाबी जी घर पर हैं एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने एक्स पति की मौत पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- शराब की लत से उसे बर्बाद कर दिया

शुभांगी ने कहा, “पूरी कहानी जाने बिना लोगों के लिए जज करना आसान है. वे मानते हैं कि मैंने अपनी सफलता के कारण उसे छोड़ दिया, लेकिन यह सच नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शुभांगी अत्रे ने बताया क्यों हुआ था तलाक
Social Media
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने अपने दिवंगत एक्स पति पीयूष पूरे से तलाक के पीछे के कारणों के बारे में बात की है. पीयूष (48 साल) की मौत की लीवर सिरोसिस के कारण हुई. कई सालों के संघर्ष के बाद इस साल फरवरी में यह कपल कानूनी तौर पर अलग हो गया, जिसकी मुख्य वजह पीयूष की शराब की लत थी. शुभांगी ने बताया कि अलग होने का फैसला मुश्किल था और उन्होंने अपनी बेटी आशी की भलाई को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया. 

शुभांगी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के दौरान वह पीयूष के संपर्क में रहीं और उनके ठीक होने की प्रार्थना की. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया, "मैंने 16 अप्रैल को उनसे बात की और उनके ठीक होने की प्रार्थना की. मैं अभी बहुत भावुक और स्तब्ध हूं. मैं पीयूष को सभी अच्छी चीजों के लिए याद रखना चाहती हूं. मैं जल्द ही उनके परिवार से मिलने इंदौर जाऊंगी. हमारी बेटी आशी, जो अमेरिका में पढ़ रही है, अपनी फाइनल परीक्षाएं पूरी करेगी, जिसके बाद वह यहां आएगी और फिर हम साथ में वहां जाएंगे." 

शुभांगी ने साफ किया कि पीयूष को छोड़ने का उनका फैसला उनकी सफलता के कारण नहीं था, बल्कि उनकी जिंदगी पर उनकी लत के असर के चलते था. दोनों परिवारों की कोशिशों और रीहैब की कोशिशों के बावजूद पीयूष की लत ने उसके आस-पास के सभी लोगों पर बहुत असर डाला था. 


शुभांगी ने कहा, “पूरी कहानी जाने बिना लोगों के लिए जज करना आसान है. वे मानते हैं कि मैंने अपनी सफलता के कारण उसे छोड़ दिया, लेकिन यह सच नहीं है. हमारे बीच डिफ्रेंसेज लंबे समय के संघर्ष का परिणाम था. मैंने इसलिए नहीं छोड़ा क्योंकि मैं सफल हो गई थी, मैंने इसलिए छोड़ा क्योंकि उसकी शराब की लत ने हमारे जीवन पर असर डाला था. मैंने अपनी शादी को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की लेकिन यह मेरे कंट्रोल से बाहर था.  यहां तक ​​कि उसे रीहैब के लिए भेजने से भी काम नहीं चला. हमारे दोनों परिवारों ने भी उसकी मदद करने की पूरी कोशिश की, लेकिन लत ने उसे बर्बाद कर दिया और हम सभी पर भी असर डाला.”

एक्ट्रेस ने परिवारों, खासकर बच्चों पर नशे की लत के असर पर जोर दिया, उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने काफी परेशानी झेली हैं. उन्होंने कहा, "मुझे अपनी बेटी आशी की भलाई को प्रायौरिटी देनी थी, इसलिए मैंने अलग होने का मुश्किल फैसला लिया. यह रातों-रात लिया गया फैसला नहीं था. 2018-2019 के आसपास चीजें गलत होने लगीं और आखिरकार 2025 में तलाक हो गया. हमारे तलाक के बाद भी, मैं पीयूष के संपर्क में रही और उसे मदद लेने के लिए प्रोत्साहित किया. मेरे उसके परिवार के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 EXIT POLL: Voter Turnout से बदल जाएगी बिहार चुनावी जंग की पूरी तस्वीर?