शुभांगी अत्रे के पूर्व पति का तलाक के 2 महीने बाद निधन, 18 साल की बेटी के सिर से उठा पिता का साया, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

शुभांगी को कई पॉपुलर टीवी शोज में देखा गया है. ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’, और ‘चिड़िया घर’ जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकीं शुभांगी को असली पहचान ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का रोल निभाने से मिली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शुभांगी अत्रे के पूर्व पति का निधन
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में अब उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, उनके पूर्व पति पीयूष पूरे का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीयूष पिछले कुछ समय से लीवर सिरोसिस की बीमारी से जूझ रहे थे. शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. इस पर शुभांगी अत्रे ने अब रिएक्ट किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह इस समय काफी भावुक हैं और उन्हें कुछ समय चाहिए इस पर बात करने के लिए.

2003 में हुई थी शादी 

शुभांगी और पीयूष की शादी साल 2003 में इंदौर में हुई थी. शादी के दो साल बाद 2005 में दोनों को एक बेटी हुई. हालांकि, इस रिश्ते में समय के साथ दूरी आने लगी और इस साल फरवरी में दोनों का तलाक हो गया. पीयूष पेशे से डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट थे. दोनों के बीच तलाक के बाद कोई बातचीत नहीं थी, लेकिन शुभांगी अब भी इस दुखद खबर से आहत हैं.

एक समय ऐसा भी था जब शुभांगी और पीयूष ने अपनी शादी को बचाने की कोशिश की थी. उन्होंने अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने की पूरी कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया. खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी बेटी की खातिर तलाक की कानूनी प्रक्रिया को टाल दिया. दोनों चाहते थे कि उनकी बेटी किसी कानूनी विवाद में न उलझे. इस समय उनकी बेटी आशी अमेरिका में पढ़ाई कर रही है.

Advertisement

भाबीजी घर पर हैं में 'अंगूरी' बनती हैं शुभांगी 

वर्क फ्रंट की बात करें तो शुभांगी को कई पॉपुलर टीवी शोज में देखा गया है. ‘कसौटी जिंदगी की', ‘कस्तूरी', और ‘चिड़िया घर' जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकीं शुभांगी को असली पहचान ‘भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का रोल निभाने से मिली. इस किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case में Chirag Paswan ने अपनी ही सरकार को घेरा