अंगूरी भाभी ने लोगों को दी ये मजेदार हिदायत, सुनकर फैन्स बोले- सही पकड़े हैं! देखें Video

टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' कि भाभी जी यानि शुभांगी अत्रे सीरियल में तो दर्शकों को खूब हंसाती ही हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर भी फैन्स को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. हाल ही में शुभांगी ने एक मजेदार इंस्टा रील शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शुभांगी अत्रे ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

कॉमेडी टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' कि भाभी जी यानि शुभांगी अत्रे सीरियल में तो दर्शकों को खूब हंसाती ही हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर भी फैन्स को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. हाल ही में शुभांगी ने एक मजेदार इंस्टा रील शेयर किया है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस पोस्ट के जवाब में शुभांगी का पूरा कमेंट बॉक्स स्माइलीज से भर गया है. कबीरदास जी का एक प्रसिद्ध दोहा है 'काल करै सो आज कर और आज करै सो अब, पल में परलय होएगी बहुरि करेगा कब'. ये दोहा हमें समय के महत्व को समझाता है. शुभांगी ने लोगों को हंसाने के लिए दोहे में थोड़ा सा परिवर्तन कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

अपनी इंस्टा रील में शुभांगी कहती हैं- 'कल पटो सो आज पटो, आज पटो सो अब, कल को तो तुमने अंकल ही बन जाना है, फिर पटोगे कब'. इसके बाद बैकग्राउंड में हंसी के फव्वारे सुनाई देते हैं और म्यूजिक बजने लगता है. शुभांगी के इस इंस्टा जोक को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. कुछ फैन्स ने कमेंट बॉक्स में 'सही पकड़े हैं भाभीजी' लिखा है. कई लोगों ने कॉमेडी के दौरान उनके फेशियल एक्सप्रेशन की तारीफ की है, तो कई उनकी सुंदरता की प्रशंसा करते नहीं थक रहे. 

Advertisement

बता दें, शुभांगी मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं और साल 2003 में मिस मध्यप्रदेश रह चुकी हैं. टीवी की दुनिया में आने से पहले ही उनकी शादी हो गई थी. उन्हें लोकप्रियता भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी के किरदार से मिली और वे घर-घर में पहचानी जाने लगीं. शुभांगी ने इस सीरियल में शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया था.

Advertisement

ये भी देखें: 700 साल पुराने किले में हो रही है कैटरीना-विक्की कौशल की शादी, जानें किले का इतिहास

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?