जय श्री कृष्ण की यशोदा मैया रियल लाइफ में दिखती हैं ऐसी, अदिति सजवान की लेटेस्ट तस्वीरें देख कान्हा भी नहीं पहचान पाएंगे

टीवी के फेमस माइथोलॉजी शो श्री कृष्णा में मां यशोदा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आदिति साजवान असल जिंदगी में कैसी दिखती हैं, आइए हम आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इतनी बदल गई हैं टीवी की यशोदा मैय्या अदिति सजवान
नई दिल्ली:

मीरा, बालवीर, अकबर बीरबल, जय श्री कृष्ण जैसे हिस्टोरिकल शो से घर-घर में पहचान बनाने वाली अदिति सजवान आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में अदिति कैसी दिखती हैं? आज हम आपको दिखाते हैं जय श्री कृष्ण (Jai Shri Krishna) की यशोदा मां यानी आदिति सजवान का रियल लाइफ लुक जिसे देखकर यकीनन आपके होश उड़ जाएंगे. असल जिंदगी में अदिति बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं और वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए, आंखों में काला चश्मा लगाए स्टनिंग पोज देती ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस आदिति सजवान ही है.

 वीडियो भी आप देख सकते हैं जिसमें वो मुग़ल-ए-आज़म के फेमस गाने 'तेरी महफिल में किस्मत आजमा कर हम भी देखेंगे' पर अपनी अदाओं से जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं.

Advertisement

टीवी की यशोदा यानी कि आदिति साजवान अपने लव अफेयर को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं. वो लगभग 12 साल से अपने को-एक्टर जेब खान के साथ रिलेशन में हैं, हालांकि उनके परिवार ने इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी है. लेकिन 2008 से अदिति और जेब एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अदिति अक्सर जेब के साथ ईद पर या अन्य मौकों पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
Advertisement

अदिति साजवान का जन्म 12 फरवरी 1991 को देहरादून, उत्तराखंड में हुआ. उन्होंने 2007 में मेरी डोली तेरे अंगना सीरियल से टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा और चिड़ियाघर, जय कन्हैया लाल की, अकबर बीरबल, मीरा, बालवीर जैसे कई टीवी शोज में बेहतरीन अभिनय किया.

Advertisement

रेखा से पैपराजी ने सोलो पोज देने के लिए कहा, तो मिला ये जवाब

Featured Video Of The Day
Russia से War के बीच Ukraine ने किया बड़ा गेम । मुश्किल में यूरोप के कई देश