'श्री कृष्ण' के सर्वदमन बनर्जी ने बनाए 6 पैक एब्स, 'कृष्ण' की तगड़ी पर्सनालिटी देख फैन्स हुए हैरान, बोले- शाहरुख को टक्कर दे रहे

Sarvadaman Banerjee: 'श्री कृष्ण' सीरियल के सर्वदमन बनर्जी की 6 पैक एब्स और तगड़ी पर्सनालिटी देख हैरान रह गए हैं फैन्स सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Sarvadaman Banerjee: श्री कृष्ण बने सर्वदमन बनर्जी की 6 पैक एब्स और तगड़ी पर्सनालिटी देख फैन्स हुए हैरान
नई दिल्ली:

Shri Krishna Actor Sarvadaman Banerjee: रामानंद सागर का श्री कृष्ण सीरियल तो आपको यकीनन याद होगा. यह धारावाहिक इतना प्रसिद्ध था कि इसे देखने के लिए लोग एक-दूसरे के घर पहुंच जाया करते थे. श्री कृष्ण के किरदार को एक्टर सर्वदमन बनर्जी ने निभाया था. सर्वदमन बनर्जी ने इस किरदार को इतने अच्छे से निभाया था कि जब-जब वे कृष्ण के अवतार में पर्दे पर नजर आते लोग उन्हें पूजने लगते थे. आज भी कृष्ण के रोल में सर्वदमन बनर्जी की मनमोहक मुस्कान लोग भूल नहीं पाए हैं. बता दें, इतने सालों में सर्वदमन बनर्जी का लुक अब बिलकुल बदल गया है. वे अब पहले से भी फिट और हैंडसम दिखते हैं.

सोशल मीडिया पर सर्वदमन बनार्जे की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वे सिक्स पैक एब्स के साथ नजर आ रहे हैं. आप फोटो में देख सकते हैं कि सिक्स पैक एब्स में उनकी पर्सनालिटी किसी 30 साल के हैंडसम हंक से जरा भी कम नहीं लग रही है. 58 की उम्र में आज भी सर्वदमन ने खुद को फिट रखा है और अपनी फिटनेस से वे आज की जेनरेशन को प्रेरणा भी देते हैं. सर्वदमन की यह फोटो उनके फैन पेज से शेयर की गई है, जिस पर यूजर के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.

Advertisement

सर्वदमन बनर्जी की लेटेस्ट तस्वीर देख एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'क्या बात है यकीन नहीं होता सो फिट'. तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा है, 'आप तो पहले से भी जवान हो गए'. तो वहीं एक अन्य फैन कहते हैं, 'आपने आपने आपको काफी फिट रखा है आज भी आप किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं'. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
दिल्ली पुलिस की आपत्ति पर पंजाब पुलिस ने हटाई Kejriwal की अतिरिक्त सुरक्षा