मां बनने के 3 दिन बाद घर पहुंचीं श्रद्धा आर्या, हुआ ग्रैंड वेलकम तो इमोशनल हुईं एक्ट्रेस

हाल ही में जुड़वा बच्चों की मां बनीं अभिनेत्री श्रद्धा आर्या अस्पताल से डिस्चार्ज हो घर पहुंचीं. इस दौरान उनका स्वागत कैसे किया गया ये उन्होंने अपने प्रशंसकों को बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रद्धा आर्या का हुआ शानदार स्वागत
नई दिल्ली:

हाल ही में जुड़वा बच्चों की मां बनीं अभिनेत्री श्रद्धा आर्या अस्पताल से डिस्चार्ज हो घर पहुंचीं. इस दौरान उनका स्वागत कैसे किया गया ये उन्होंने अपने प्रशंसकों को बताया. आर्या ने उन पलों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक शॉर्ट वीडियो साझा किया. इसमें उनकी सोसाइटी रोशनी से जगमगाती दिखी. कार में बैठी अभिनेत्री ने प्रशंसकों को सोसाइटी के सजावट की झलक दिखाने के साथ अपनी खुशी जाहिर की.

वीडियो के साथ श्रद्धा आर्या ने कैप्शन में लिखा, "ऐसा लग रहा है, जैसे हर कोई हमारे घर पहुंचने का जश्न मना रहा है". टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने घर डबल खुशियां आने की खबर प्रशंसकों को सुनाई थी. ‘कुंडली भाग्य' अभिनेत्री ने 29 नवंबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा था, "दो छोटी खुशियों ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है. हमारा दिल खुशियों से भर गया है".

इसके साथ अभिनेत्री ने बच्चों को गोद में उठाए एक शॉर्ट भी साझा किया था. शॉर्ट वीडियो में अभिनेत्री अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए प्यार से दुलारती नजर आई थीं, उनके आप-पास ढेर सारे गुब्बारे दिखाई दिए और उस पर बच्चों की बर्थ डेट 29 नवंबर 2024 लिखा दिखाई दिया था. श्रद्धा आर्या की गिनती टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में की जाती है. 'प्रीता' फेम अभिनेत्री ने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के 'इंडियाज बेस्ट सिने स्टार्स की खोज' से की थी. इसके बाद वह हॉरर 'श्श्श्श, फिर कोई है भूत बंगला', 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'अमृत मंथन', 'जुनून : ऐसी नफरत तो कैसा इश्क', 'ड्रीम गर्ल', 'कसम तेरे प्यार की' में काम कीं। उन्होंने 'मजाक मजाक में' को होस्ट भी किया है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | New Year के मौके पर पहाड़ों पर लोगों की रिकॉर्डतोड़ भीड़
Topics mentioned in this article