'कुंडली भाग्य' की प्रीता उर्फ श्रद्धा आर्या बनीं मां, दिया जुड़वां बच्चों को जन्म 

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा आर्या के घर डबल खुशियां आई हैं. ‘कुंडली भाग्य’ फेम अभिनेत्री ने जुड़वां बच्चे को जन्म दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रद्धा आर्या बनीं जुड़वां बच्चों की मां
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा आर्या के घर डबल खुशियां आई हैं. ‘कुंडली भाग्य' फेम अभिनेत्री ने जुड़वां बच्चे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर आर्या ने फैंस को खुशखबरी दी. ‘कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "दो छोटी खुशियों ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है. हमारा दिल खुशियों से भर गया है". इसके साथ अभिनेत्री ने दो बच्चों का आशीर्वाद, बेबी गर्ल, बेबी बॉय लिखा.

शॉर्ट वीडियो में अभिनेत्री अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए प्यार से दुलारती नजर आ रही हैं. उनके आप-पास ढेर सारे गुब्बारे दिखाई दिए और उस पर बच्चों की बर्थ डेट 29 नवंबर 2024 लिखा हुआ है. श्रद्धा आर्या ने दूरदर्शन के 'इंडियाज बेस्ट सिने स्टार्स की खोज' से करियर की शुरुआत की. इसके बाद वह हॉरर 'श्श्श्श, फिर कोई है भूत बंगला', 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'अमृत मंथन', 'जुनून : ऐसी नफरत तो कैसा इश्क', 'ड्रीम गर्ल', 'कसम तेरे प्यार की' में काम किया. इसके साथ ही अभिनेत्री ने 'मजाक मजाक में' को होस्ट किया।.

Advertisement

श्रद्धा को वास्तव में पहचान जी पर प्रसारित 'कुंडली भाग्य' से मिली और वह घर-घर में लोकप्रिय हो गईं. शो में उनके किरदार का नाम 'प्रीता करन लूथरा' रहता है. श्रद्धा आर्या 'एंटरटेनमेंट की रात', 'नच बलिए 9' के साथ रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी: खतरा खतरा खतरा' में भी भाग ले चुकी हैं. टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. श्रद्धा आर्या ने राहुल नागल से 21 नवंबर 2021 में शादी रचाई थी. श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को खुशखबरी सुनाई थी. श्रद्धा ने प्रग्नेंसी की वजह से शो 'कुंडली भाग्य' को अलविदा कह दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था और शो के साथ अपने लगाव के बारे में भी बातें की थी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections Dates BREAKING NEWS: आज चुनाव का ऐलान, चुनाव आयोग करीब 2 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस