बिग बॉस 18 के कंफर्म कंटेस्टेंट कहे गए थे शोएब इब्राहिम, फिर नहीं की एंट्री, बोले- अब यह कंटेंट शो बन गया है

बिग बॉस 18 के कंफर्म कंटेस्टेंट कहे जा रहे एक्टर शोएब इब्राहिम ने शो का हिस्सा ना बनने का कारण बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शोएब इब्राहिम ने बताया बिग बॉस 18 में ना जाने का कारण
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 टीवी एक्टर, यूट्यूबर और रियलिटी शो कंटेस्टेंट के साथ शुरू हो चुका है, जिसकी चर्चा चारों तरफ है. हालांकि शो शुरू होने से पहले एक्टर शोएब इब्राहिम का नाम कंफर्म कंटेस्टेंट में काफी लिया जा रहा था. इसके चलते जब वह शो में नहीं आए तो फैंस के बीच काफी निराशा देखने को मिली. लेकिन अब रियलिटी शो के शुरू होने के एक महीने बाद शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर एक सवाल जवाब के सेगमेंट में बताया कि उन्होंने शो का हिस्सा ना बनने का फैसला क्यों किया. 

शोएब ने कहा, मैं गलत हो सकता हूं लेकिन पर्सनली मुझे महसूस होता है कि बिग बॉस एक पर्सनैलिटी शो नहीं रह गया है. यह कंटेंट बेस्ड शो अब बन गया है. पहले पर्सनैलिटी का शो हुआ करता था. अभी जितना ज्यादा आप कंटेंट दोगे, उतना ज्यादा आप दिखोगे या आपको दिखाया जाएगा या आप आगे तक जाओगे. 

आगे वह कहते हैं, जैसे कि मैंने पहले भी बोला है की अभी मैं अपने आप को तैयार नहीं कर पाया हूं अगर कभी आगे ऐसा हुआ कि हा मुझे करना है. कन्विंस कर लिया तो शायद कर लूं. पर अभी फिलहाल ये कारण है. ऐसा लगता है कि कभी किसी को बहुत ज्यादा फेवर कर रहे होते या किसी को बहुत ज्यादा अपमानित कर रहे होते हैं. कुछ ना कुछ चल रहा होता है. ऐसा लगता है पर्सनैलिटी नहीं दिख रही. कंटेंट ज्यादा हो गया है. हो सकता है मैं गलत हूं. 

गौरतलब है कि शोएब इब्राहिम की वाइफ और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस के सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं ससुराल सिमर का सीरियल से दोनों काफी फेमस हुए हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Chirag-Prashant Kishor-Owaisi मिलकर बदलेंगे बिहार का समीकरण? | Bole Bihar