बहन सबा को रोता देख भड़के दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम, धमकी देते हुए बोले- 'अल्लाह का खौफ खाओ, मैं घमंडी...' 

शोएब इब्राहिम की बहन सबा इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और प्रेगनेंसी कॉम्प्लिकेशंस से गुजर रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग सबा की हेल्थ का मजाक उड़ा रहे हैं. ऐसे में एक्टर ने उन लोगों को जमकर खरी खोटी सुनाई है, जो सबा की हेल्थ को लेकर उनका मजाक उड़ा रहे है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बहन सबा का मजाक उड़ाने वालों पर भड़के शोएब इब्राहिम
नई दिल्ली:

टीवी एक्टर शोएब मलिक को सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव देखा जाता है. शोएब मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पति भी हैं. शोएब का एक यूट्यूब चैनल भी हैं, जहां वे आए दिन ब्लॉग पोस्ट करते रहते है. शोएब इब्राहिम की बहन सबा इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और प्रेगनेंसी कॉम्प्लिकेशंस से गुजर रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग सबा की हेल्थ का मजाक उड़ा रहे हैं. ऐसे में एक्टर ने उन लोगों को जमकर खरी खोटी सुनाई है, जो सबा की हेल्थ को लेकर उनका मजाक उड़ा रहे है. शोएब इब्राहिम के इस वीडियो में उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ और मां को भी देखा गया. 

बता दें, शोएब इब्राहिम की बहन सबा भी एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं. सबा भी अपनी लाइफ से जुड़े छोटे बड़े पलों को फैन्स संग साझा करती हैं. यूट्यूब पर 'सबा का जहां' नाम के चैनल को खूब पसंद किया जाता है, जिसके 3.12 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. जहां कुछ लोगों को उनका ब्लॉग पसंद आता है, तो वहीं कुछ उन्हें जमकर ट्रोल भी करते हैं. सबा ट्रोलिंग की वजह से काफी परेशान हैं, ऐसे में उनके भाई ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: NDA Manifesto पर NDTV Powerplay में Rituraj Sinha का धमाकेदार जवाब!