दीपिका कक्कड़ के कपड़ों के ब्रांड पर लगेगा ताला! लेबल DKI को बंद करने पर आया शोएब इब्राहिम का रिएक्शन, बोले-उनका मुद्दा... 

दीपिका कक्कड़ के ब्रांड लेबल डीकेआई के बंद होने की खबरों के बीच पति शोएब इब्राहिम ने रिएक्शन दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीपिका कक्कड़ के क्लोदिंग ब्रांड के बंद होने पर बोले शोएब इब्राहिम
नई दिल्ली:

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं, जिन्होंने कुछ महीने पहले अपना क्लोदिंग ब्रांड लेबल डीकेआई शुरू किया था. लेकिन हाल ही में खबरें सामने आई कि उनका क्लोदिंग ब्रांड बंद हो गया है, जिसके चलते फैंस के बीच काफी निराशा देखने को मिली. लेकिन कुछ घंटे बाद एक्ट्रेस के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर सवाल और जवाब के सेशन में साफ किया कि चल रहीं खबरें फेक हैं. वहीं उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ब्रांड रिस्टॉक में देरी चल रही है लेकिन ब्रांड को बंद करने के बारे में कोई कानूनी या व्यक्तिगत चर्चा नहीं हुई है. 

शोएब इब्राहिम ने कहा कि फैक्ट को गलत तरीके से पेश किया गया है. वीडियो में शोएब ने वादा किया है कि लेबल डीकेआई जल्द ही चलने लगेगा और कोई भी बंद होने की चर्चा नहीं है. अन्य वीडियो में एक फैन ने शोएब और दीपिका कक्कड़ से पुराने स्टॉक को सेल में रखने को कहा, जिसे लेकर एक्टर ने कहा कि वह इस बारे में सोचेंगे. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हाल ही में कुछ रिपोर्टस में दावा किया गया था कि दीपिका कक्कड़ का क्लोदिंग ब्रांड प्रोडक्ट की खराब क्वॉलिटी के चलते बंद हो रहा है. हालांकि शोएब इब्राहिम ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है. 

गौरतलब है कि 2024 में दीपिका कक्कड़ ने इंडियन एथिनिक वियर लेबल डीकेआई ब्रांड लॉन्च किया था, जिसे एक्ट्रेस ने अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था और वह इसकी तैयारी दो साल से कर रही थीं. लेकिन कुछ कारणों से इसमें देरी हो रही थीं. 

Featured Video Of The Day
Nowgam Blast: धमाके पर Jammu Kashmir की Home Ministry का बयान आया सामने | Breaking News