'दीपिका ने मुझे धोखा दिया', पति शोएब इब्राहिम ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'अभी रमजान चल रहा है और मैं...'

अब टीवी की स्टार जोड़ी शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के अलग होने की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है. पॉपुलर टीवी सीरियल ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका और शोएब को लेकर कहा जा रहा है कि जोड़ी में अनबन हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शोएब इब्राहिम ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली:

बीते कुछ दिनों से अभिनय की दुनिया से एक के बाद एक कपल के अलग होने की अफवाहें फैल रही हैं. हाल ही में गोविंदा और सुनीता की तलाक की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था. कहा जा रहा है कि धनश्री वर्मा ने हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक ले लिया है. अब टीवी की स्टार जोड़ी शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के अलग होने की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है. पॉपुलर टीवी सीरियल ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका और शोएब को लेकर कहा जा रहा है कि जोड़ी में अनबन हो गई है. अब जब शोएब और दीपिका की अलग होने की खबरों ने तूल पकड़ा तो कपल ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

'दीपिका ने मुझे धोखा दिया'

बता दें, दीपिका को शोएब से शादी करने पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, लेकिन दीपिका ट्रोलर्स का मुंह बंद करना अच्छी तरह जानती हैं. अब कपल ने अपने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने व्लॉग में कहा है, 'शुरू में, मैं ऐसी अफवाहों पर रिएक्ट नहीं करूंगा, लेकिन अब लोग इस पोस्ट कर रहे हैं तो चलिए इसे ब्रेकिंग न्यूज बना देते हैं, मैं भी बोलूंगा, दीपिका ने मुझे धोखा दिया'. शोएब ने व्लॉग में पत्नी दीपिका को टीज किया और लिखा, 'तुम मुझसे तलाक ले रही हो और मुझे बताया भी नहीं'. शोएब ने तलाक की खबर को पूरी फैमिली को दिखाया और कहा कि देखो कैसे लिखा है, 'टीवी जगत में एक और तलाक'.

दीपिका ने दिया ये रिएक्शन

शोएब के सवाल पर दीपिका कहती है, 'मैं क्यों बताऊं मैं तो यह सब चुपचाप करती हूं'. फिर शोएब ने कहा, 'आखिर दीपिका ने यह फैसला कर ही लिया कि वह मुझसे अलग हो रही है, यह ब्रेकिंग न्यूज में घर में देने वाला हूं'. दीपिका और शोएब की तलाक की खबरों पर फैमिली भी ठहाके लगाती है. फिर शोएब दीपिका के पास जाकर कहते हैं, 'दीपिका अभी रमजान का महीना चल रहा है, इसे जाने देते, हम इस पाक महीने में अलग नहीं हो सकते, इतना सुनने के बाद दीपिका जोर से हंस पड़ती हैं'. दीपिका और शोएब के व्लॉग से पता चलता है कि कपल ने अपनी तलाक की खबरों को खारिज कर दिया है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Cricket News: चौके-छक्के लगा रहे दिव्यांग क्रिकेटर की कहानी सुन बच्चे हुए इमोशनल | NDTV India